May 7, 2024

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): केजरीवाल होश में आओ, मादीपुर में अस्पताल बनवाओ’, ‘आवाज उठाओ बदलाव लाओ’ मादीपुर दिल्ली के हर गली हर नुक्कड़ में यही आवाज गूंज रही थी, मौका था मादीपुर के वरिष्ठ जाने माने समाज सेवी श्रवण कुमार लाम्बा द्वारा आयोजित एक सामाजिक नुक्कड़ नाटक मुहीम के आयोजन का इस आयोजन में ‘पीएफटीआई’ के कलाकारों दुवारा नुक्कड़ नाटको का मंचन किया गया, लंबा जी पिछले कईं सालो से मादीपुर में पारित सरकारी अस्पताल को बनवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, पिछली सरकार की तरह तत्कालीन आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी इस अस्पताल को बनवाने के लिए कोई कदम नही उठाया है, इसके विपरीत यंहा के विधायक गिरीश सोनी जी ने न तो इसके लिए कोई कोशिश नही की बल्कि उनकी आँख के नीचे वंहा एक अवैध रिक्शा की पार्किंग बना दी गई है,

लाम्बा जी ने अपने साथियो चन्द्र मोहन शर्मा, अजय प्रताप सिंह, डा सुशांतो सरकार, मुकेश गौतम, संदीप बहोत, भारत भूषण बिरला, हरीश फलवाड़िया, और विकास शर्मा जी के साथ मिलकर एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमे 8000 से भी ज्यादा मादीपुर के लोगो ने अपने हस्ताक्षर किये, लाम्बा जी ने इसकी एक प्रति केजरीवाल जी को भी सौंपी मगर उन्होंने इस पर कोई कारवाही नही की जबकि उनकी पार्टी और विधायक गिरीश सोनी ने जनता से ये वादा किया था, लाम्बा जी ने ये प्रण लिया है कि वो मादीपुर में सरकारी अस्पताल बनवाकर रहेंगे, इसके लिए उन्होंने डीके भारद्वाज जी की संस्था पदार्पण फिल्म्स और अभिनय मंच के साथ मिलकर पूरे क्षे़त्र में नुक्कड़ नाटक करवाये जनता इस नुक्कड़ नाटक मुहीम से जागरूक हुई, पदार्पण के कलाकारों, साक्षी, शुभम, मुस्कान, पूजा रावत, पूजा शर्मा, आरव, सूरज, सचिन, उदित, कुंदन, सुमित, राहुल, क्रिष आदि ने नुक्कड़ में शानदार अभिनय किया, अनूप थापा जी द्वारा लिखित एवं निर्देशित इस नुक्कड़ नाटक को जनता ने अपना पूरा समर्थन दिया.

लाम्बा जी ने मीडिया को बताया की आसपास कोई सरकारी अस्पताल न होने से यंहा की आम जनता को पास के प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवाना पड़ता है, गरीब लोग जिनके पास पैसा नही है उनके परिजनों को अपनी जाने भी गवानी पड़ी है, इसमें यंहा के नेताओ और प्राइवेट अस्पतालों की मिलीभगत की जांच की भी उन्होंने सरकार से मांग की इसी लिए लाम्बा जी ये मुहीम पिछले कंईं वर्षो से चला रहे हैं, उन्होंने पत्रकार सुधीर सलूजा जी, पत्रकार अजय शास्त्री जी और डी के भारद्वाज का विशेष आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि सभी ने साथ मिलकर उनकी इस मुहीम को जन जन और सरकार तक पहुंचाया, जिसके परिणाम स्वरूप यंहा का जन जन यही बोल रहा है ‘‘केजरीवाल होश में आओ, मादीपुर में अस्पताल बनवाओ’, ‘‘आवाज उठाओ, बदलाव लाओ’’,

Leave a Reply