May 18, 2024

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/नई दिल्ली): फाइनटच आर्ट ग्रुप की और से जेनेसिस – 18 नामक कला प्रदर्शनी का आयोजन आल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसाइटी, रफ़ी मार्ग, दिल्ली में १ जून से किया जा रहा है । प्रदर्शनी के आयोजक, कलाकार एवं कला शिक्षाविद श्री रविंद्र तंवर एवं श्रीमती बलविंदर तंवर ने बताया की फाइनटच आर्ट ग्रुप की ओर से यह स्थापित एवं युवा कलाकारों की सम्मलित दुसरी कला पर्दर्शनी है, जिस में पेंटिंग, सकल्पचर्स, तथा फोटोग्राफी का प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्य के कलाकारों ने भाग लिया। रविंद्र तंवर ने बताया की हमारा उदेश्य नए कलाकारो को स्थापित कलाकारों के साथ मंच प्रदान करना तथा उनकी कला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाना है।

Finetouch

जेनेसिस -18 का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध मूर्तिकार श्री राम वी सुतार ( प्रेजिडेंट आईफैक्स), विशिष्ट अतिथि पद्मश्री प्रोफेसर बिमान बी दास, शिक्षाविद डॉ रूचि सेठ, प्रिंसिपल, लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा, प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा सीनियर जर्नलिस्ट दयानन्द वत्स द्वारा किया गया। पर्दर्शनी में भाग लेने वाले कलाकार आक्षिका गोयल, अलका सिंह, अमिता सैनी, अनीता गोयल, अंजलि गुप्ता, अन्नपूर्णा शर्मा, आशा सिंह, अवि शर्मा, बिस्वरूपा मोहंती, चैत्रा भार्गवी, गौतम घोष, हरीश कुमार, जगन्नाथ , जगन्नाथ बासु, कमला झा, लेखा सभरवाल, महुआ गुप्ता, मंजू सुब्बेरवाल, मीना गोयल, मो. दानिश, मोनिका अग्रवाल, नागभूषण, नीलू खन्ना, निर्मल ठाकुर, नितिका बब्बर, नितिका राणा, नितिन कुमार, निवेदिता राज, प्रियंका चांदवानी, रमेश राणा, ऋत्विक तंवर, सरताज हैदर, शिबानी कथूरिया, सुष्मिता दत्त हैं। यह प्रदर्शनी १ जून से ७ जून तक आईफैक्स गैलरी में देखी जा सकती है।

Leave a Reply