May 5, 2024

बीसीआर न्यूज़ (ब्रिज विहार/गाजियाबाद): नोटबंदी के मुद्दे को लेकर जहाँ पूरे देश में त्राहि त्राहि मची थी अधिकतर बैंकों में लंबी लंबी लाइन लगी हुयी थी लोग सुबह चार बजे से लाइनों में खड़े हो जाते थे वहीँ पंजाब नेशनल बैंक ब्रिज विहार में बहुत ही शांति प्रिय तरीके से कार्य हो रहा था, एक दिन की बात है मुझे कुछ पैसों की जरुरत पड़ी तो मुझे भी बैंक जाना पड़ा, एक बार तो मैंने सोचा कि बैंक जाऊं या नहीं ? क्योंकि टीवी पर जो अपडेट मिल रहे थे वो बड़े दु:खद थे उनको देखने के बाद तो बैंक जाने की भी हिम्मत नहीं पड़ रही थी, मगर जाना जरुरी था क्योंकि पैसों की सख्त जरुरत थी, बैंक मे जाने के बाद मैंने देखा काफी लंबी लाइन लगी है लगभग ७०-७५ लोगो की लंबी लाइन लगी थी, एक बार तो मैंने सोचा कि वापस चला जाऊ मगर पैसों की जरुरत के सामने मजबूर होकर मुझे लाइन में लगना पड़ा, उस वक़्त मुझे लग रहा था कि शायद मेरा नंबर लगभग चार या पांच घंटे से पहले नहीं आएगा, मगर बैंक की इतनी अच्छी व्यवस्था देखने को मिली कि मेरा नंबर मात्रा ३५ मिनट में ही आ गया, मुझे बहुत ख़ुशी हुई कि जहाँ टीवी पर नोटबंदी को लेकर इतना हाहाकार मचा है वहीँ ब्रिज विहार की पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में बड़े ही शांति प्रिय तरीके से कार्य हो रहा था,

इस बारे में जब मैंने बैंक मैनेजर संजय कुमार जैन से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र के लोग बहुत ही शांतिप्रिय और धैर्यवान लोग है माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का ये कदम बहुत ही सराहनीय है जिससे हमारे देश में जमा काला धन समाप्त हो जायेगा, हमारे क्षेत्र व देश की जनता इस बात को जानती है कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना तो पड़ता है.

वहीँ बैंक के एक ओर वरिष्ठ अधिकारी ब्रिज मोहन आनंद का भी ये ही कहना है कि किसी भी कार्य को करने के लिए एक रणनीति का बनाना बहुत ही जरुरी होता है जिसके तहत उस कार्य को पूरा किया जा सकता है, वही हम कर रहे है और कोशिश कर रहे है कि हम अच्छी से अच्छी सुविधा अपने कस्टमर को दे ताकि वह इस संकट की घडी में भी खुश रहे.

इसके बाद हमने राजबीर सिंह (भुगतानकर्ता) व सुनील कुमार (हेड कैशियर) से बात करने के बाद हमने पंजाब नेशन बैंक स्टाफ एसोसिएशन गाज़ियाबाद यूनिट के उपाध्यक्ष तौशीफ अहमद से भी बातचीत की तो उनका भी ये ही मानना है कि किसी भी सेवा को सुचारू रूप से तभी लागू किया जा सकता है जब आपकी टीम आपके पक्ष में काम करें, पंजाब नेशनल बैंक ब्रिज विहार की तारीफ जो आज यहाँ के लोग कर रहे है वो सिर्फ इस लिए कर रहे है कि इस ब्राँच के मुखिया यानि इस ब्रांच के सीनियर मैनेजर संजय कुमार जैन के साथ साथ पूरा स्टाफ बहुत ही मेहनती और लगनशील है जो अपने अपने कार्य को बहुत ही ईमानदारी से निभाते है और अपने क्षेत्र के सभी लोगों को हमेशा खुश रखने की कोशिश करते है जिसका फल उनको आज इस नोटबंदी जैसी कठिन घडी में मिल रहा है,
इसके बाद हमने क्षेत्र के लोगो से भी बातचीत कि तो उनका भी यही कहना है कि हमारे क्षेत्र का पंजाब नेशनल बैंक सुविधा उपलब्ध कराने में नंबर वन बैंक है और हम बैंक की सुविधाओं से बहुत खुश है

Leave a Reply