November 24, 2024
Hafiz Saeed

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1432 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="3711413577" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

पाकिस्तान हाफिज सईद को ओसामा बिन लादेन की तरह सुरक्षा दे रहा है

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली) : पाकिस्तान में किसी पीएम, राष्ट्रपति या सेनाध्यक्ष पर जितना बड़ा खतरा रहता है, ठीक उतना ही बड़े आतंकियों पर भी, पाकिस्तान के गृह विभाग ने अलर्ट जारी किया है, कि पाकिस्तान वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद पर कोई खुफिया एजेंसी हमला करवा सकती है, इस अलर्ट का मतलब समझने की जरुरत है। क्या पाक मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को दूसरा ओसामा बिन लादेन बनाना चाहता है।
हाल ही में पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की थी, इस मुलाकात में अमेरिका ने नवाज शरीफ को साफ-तौर पर कह दिया था कि उसे आतंक फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों को जड़ से समाप्त करना होगा, इसलिए इतना तो तय है कि पाकिस्तान को आने वाले दिनों में अमेरिका को कुछ दिखाने के लिए ही सही, कुछ ना कुछ तो करना ही होगा। अभी पठानकोट हमले के बाद भी पीएम नरेन्द्र मोदी को जब नवाज शरीफ ने फोन किया तो पीएम मोदी ने नाराजगी जताई जिस पर नवाज शरीफ ने कहा कि वो आतंक की लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है।
पाक सुरक्षा एजेंसियों को यह महसूस कर रही है कि उनके देश में कुछ हाई प्रोफाइल टारगेट पर खतरा मंडरा रहा है, इसी वजह से उन्हें सुरक्षित करने की कोशिश की जा रही है, ऐसे में देखना होगा कि क्या पाकिस्तान हाफिज को भी ओसामा बिन लादेन की तरह सुरक्षा देकर दुनिया की नजरों से कितने दिन छुपा पाता है,
पाकिस्तान के गृह विभाग द्वारा ऐसे भी संकेत दिए गए है कि भारत की एजेंसी रॉ भी हाफिज सईद पर हमला करा सकती है, बीते कुछ साल पहले अमेरिका ने पाकिस्तान के अबोटाबाद में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था, अब पाकिस्तान में ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि भारत भी इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है, इससे पहले जून 2015 में भी भारत ने म्यांमार की सीमा में घुसकर नागा आतंकियों को मार गिराया था, अब पाकिस्तान में भी ऐसा डर बढ़ गया है कि भारत भी अबोटाबाद जैसा ऑपरेशन कर हाफिज जैसे आतंकियों पर सीधे कार्रवाई कर सकती है।

Leave a Reply