January 25, 2025
Radhey Shyam Rasiya Song Record (24)

बीसीआर (रामचन्द्र यादव/मुंबई) नयी सोच के साथ नयी उड़ान को अमली जामा पहनाने के लिए अग्रसर भोजपुरी फ़िल्म राधे श्याम रसिया के सभी गीत रिकॉर्ड कर लिए गये हैं. मशहूर पार्श्वगायिका ममता राउत की सुमधुर स्वर में फिल्म का अंतिम एक गीत स्वरबद्ध करके गीत रिकॉर्डिंग का कार्य संपन्न किया गया है. हमारे जीवन में शुभ नाम का बड़ा ही महत्त्व है. राधे श्याम रसिया भी बहुत ही आकर्षक नाम है. इसी आकर्षण से आकर्षित होकर चंदा मामा फिल्म्स के बैनर तले भोजपुरी फिल्म राधे श्याम रसिया का निर्माण किया जा रहा है. सहनिर्माता दानबहादुर यादव व विजय मास्टर के सहयोग से इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. लेखक निर्देशक आफ़ताब अली ने कमाल की कहानी तैयार की है. फिल्म राधे श्याम रसिया लेखक व निर्देशक की एक सोच है और यह सोच क्या है वह सिनेमा हाल के रुपहले परदे पर देखने के बाद ही समझ में आयेगा. तब तक लोग अपने अपने नज़रिए से कुछ सोच व समझ सकते हैं. पटकथा व संवाद अनिल विश्वकर्मा ने लिखा है. गीतकार आजाद सिंह के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार ओम झा ने. इस फिल्म का गीत संगीत बहुत कर्णप्रिय है जो संगीतप्रेमियों को खूब पसंद आने वाला है.

Leave a Reply