June 26, 2024

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: कोरोना संकट की दूसरी लहर का हाहाकार थमना शुरू हुआ ही था कि देशभर में ब्लैक फंगस और फिर व्हाइट फंगस का नया प्रकोफ फैलने लगा. लेकिन अब खबर है कि ब्लैक और व्हाइट के बाद अब येलो फंगस रोग के केस मिले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक येलो फंगस का पहला मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मिला है. डॉक्टर्स का कहना है कि येलो फंगस के मामले ब्लैक और व्हाइट फंगस से भी ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं. ENT स्पेशलिस्ट डॉ बीपी त्यागी कहते हैं कि उन्होंने पहली बार येलो फंगस का केस देखा है. अब तक किसी भी जर्नल में इसका जिक्र नहीं है.

ये भी देखें: अंजाम बुरा होगा, मौत के डर से धर्म बदल रहे हैं लोग, ये आने वाले तुफ़ान की आहट है: राज्यपाल प. बंगाल https://www.youtube.com/watch?v=5rRUyKuqw7k&t=9s

येलो फंगस के लक्षण क्या हैं?

व्हाइट और ब्लैक फंगस के बारे में बताया गया है कि इसके विचित्र लक्षण हो सकते हैं जैसे चेहरे पर, आंखों के नीचे काले धब्बे पड़ना, ज्यादा सूजन महसूस करना. लेकिन येलो फंगस ज्यादा खतरनाक इसलिए है क्यों कि ये शरीर के अंदरूनी हिस्सों में फैलना शुरू होता है. इसकी वजह से काफी अलग तरह के लक्षण दिखते हैं. येलो फंगस के लक्षण हो सकते हैं- ज्यादा थकान, भूख ना लगना/कम लगना, वजन तेजी से कम होना, मेटाबॉलिज्म खराब होना, आखों का लाल पड़ना, घाव भरने में देर लगना.

अब तक हमें येलो वायरस के बारे में क्या पता है?

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि येलो फंगस इसके पहले आ चुके व्हाइट और ब्लैक फंगस से ज्यादा घातक साबित हो सकता है. इसकी वजह ये है कि ये शरीर के अंदरूनी हिस्सों पर ज्यादा खतरनाक तरीके से असर डालता है. येलो फंगस में पस निकलना शुरू होता है, घाव भरने में देर लगती है. वहीं अगर संक्रमण ज्यादा बढ़ जाए तो जिस हिस्से में ये फैला है वो अंग काम करना भी बंद हो सकता है. इसलिए अगर इस बीमारी के लक्षण अगर किसी को दिखते हैं जो जल्द से जल्द डॉक्टर का उपचार लेना चाहिए.

ये भी देखें: कोरोना कम हो रहा है तो फिर 4500 मौतें क्यों हो रही है ?: Ajay Shastri @BCR NEWS https://www.youtube.com/watch?v=jAd3SisqDqI&t=29s

येलो फंगस इन्फेक्शन किस वजह से होता है?

ज्यादातर फंगस इन्फेक्शन साफ सफाई ना रखने, गंदा पानी पीने, खराब खाने, स्टेरॉइड्स के इस्तेमाल, एंटीबेक्टीरियल दवाओं की वजह से शुरू होते हैं. अगर कोई मरीज किन्हीं दूसरी बीमारी से जूझ रहे हैं और इम्यूनिटी से छेड़छाड़ करने वाली दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो उन्हें ये इन्फेक्शन होने की संभावना ज्यादा है.

इसका इलाज कैसे क्या है?

येलो या फिर व्हाइट या ब्लैक फंगस के जो मामले आ रहे हैं, ये कोई नया रोग नहीं है. अभी इसके उपचार में Amphotericin B इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये एंटीफंगल मेडिसिन है. अब तक जानकारी में सिर्फ यही एक दवा है जिससे फंगल बीमारियों का इलाज होता है.अब बाजार में इसकी शॉर्टेज की भी खबरें हैं.

ये भी देखें: लाठी चलाये या गोली मार ले सरकार, अपना हक लिए बिना नहीं हटेंगे किसान Gurnaam Singh Charuni | BCR NEWS https://www.youtube.com/watch?v=PMQtnOOwYpM

अब तक हमें येलो वायरस के बारे में क्या पता है?

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि येलो फंगस इसके पहले आ चुके व्हाइट और ब्लैक फंगस से ज्यादा घातक साबित हो सकता है. इसकी वजह ये है कि ये शरीर के अंदरूनी हिस्सों पर ज्यादा खतरनाक तरीके से असर डालता है. येलो फंगस में पस निकलना शुरू होता है, घाव भरने में देर लगती है. वहीं अगर संक्रमण ज्यादा बढ़ जाए तो जिस हिस्से में ये फैला है वो अंग काम करना भी बंद हो सकता है. इसलिए अगर इस बीमारी के लक्षण अगर किसी को दिखते हैं जो जल्द से जल्द डॉक्टर का उपचार लेना चाहिए.

येलो फंगस इन्फेक्शन किस वजह से होता है?

ज्यादातर फंगस इन्फेक्शन साफ सफाई ना रखने, गंदा पानी पीने, खराब खाने, स्टेरॉइड्स के इस्तेमाल, एंटीबेक्टीरियल दवाओं की वजह से शुरू होते हैं. अगर कोई मरीज किन्हीं दूसरी बीमारी से जूझ रहे हैं और इम्यूनिटी से छेड़छाड़ करने वाली दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो उन्हें ये इन्फेक्शन होने की संभावना ज्यादा है.

ये भी देखें: Jaipur Golden Hospital मे Sambhavana Seth के पिताजी की हालत बिगड़ी, Staff ने नही किया Support | BCR NEWS https://www.youtube.com/watch?v=jbwetalwuJU&t=28s

इसका इलाज कैसे क्या है?

येलो या फिर व्हाइट या ब्लैक फंगस के जो मामले आ रहे हैं, ये कोई नया रोग नहीं है. अभी इसके उपचार में Amphotericin B इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये एंटीफंगल मेडिसिन है. अब तक जानकारी में सिर्फ यही एक दवा है जिससे फंगल बीमारियों का इलाज होता है.अब बाजार में इसकी शॉर्टेज की भी खबरें हैं.

अजय शास्त्री (संपादक व प्रकाशक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचारपत्र) व बीसीआर न्यूज़ (वेब न्यूज़ चैनल व न्यूज़ पोर्टल)

ये भी देखें: देखिये ! Susheel Kumar की Live गिरफ्तारी | BCR NEWS https://www.youtube.com/watch?v=jbbhm_NVuUE

Leave a Reply