December 25, 2024
Dhruv Sufi

रचना शर्मा

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: एंटरटेनमेंट की दुनिया का जाना-माना नाम व फिल्म निर्माता निर्देशक अजय शास्त्री द्वारा टी-टाइम म्यूजिक इंडस्ट्री के बैनर तले बनाई जा रही हिंदी फिल्म का एक गीत रिकॉर्ड हो चुका है जो कि फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ-साथ टाइटल गीत भी है।

आपको बता दें कि यह फिल्म दर्शकों के दिल को छूने वाली फिल्म है क्योंकि ये फिल्म महिला प्रधान फिल्म है और फिल्म के गीत बहुत ही सुन्दर और मनमोहक हैं फिल्म की कहानी अभी सार्वजनिक नहीं कर सकते, लेकिन हम आपको बता दें कि फिल्म में संगीत दिया है संगीत निर्देशक ध्रुव सूफी ने और फिल्म के सह निर्माता हैं रचना शर्मा व लेखक, निर्माता, निर्देशक हैं अजय शास्त्री।

शास्त्री जी किसी पहचान के मोहताज नही हैं क्योंकि शास्त्री जी फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 32-33 सालों से कार्य कर रहे है और अनेकों फिल्म, धारावाहिक, वेबसेरीज़, एल्बम सांग्स का निर्माण कर चुके हैं, साथ ही नॉर्थ इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डेवलपमेंट एसोसिएशन के फाउंडर प्रेजिडेंट भी है। फिल्म के इस टाइटल गीत को अपने स्वरों से संवारा है गायक ध्रुव सूफी ने, गायक ध्रुव सूफी एक प्रोफेशनल गायक हैं और फिल्म इंडस्ट्री में एक अच्छे गायक के रूप में इनको जाना जाता है।
निर्माता निर्देशक अजय शास्त्री के मुताबिक एक गीत रिकॉर्ड हो चुका है और बाकी गीतों की भी तैयारी चल रही है क्योंकि फिल्म के सभी गीत रिकॉर्ड होते ही शूटिंग शुरू जार दी जाएगी।

आपको ये जानकार अति हर्ष होगा कि इस फिल्म में अधिकतर उभरते गायकों व उभरते कलाकारों को मौका दिया जा रहा है।

Leave a Reply