December 26, 2024
Episode-2 Poster

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: आजकल मनोरनजन के क्षेत्र में वेब सीरीज के डिमांड बढती जा रही है हर कोई अपने मोबाइल में ही सब कुछ देखना पसंद करा रहा है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक व अभिनेता अजय शास्त्री द्वारा भी एक वेब सीरीज ‘क़ातिल कौन’ का निर्माण किया जा रहा है वेब सीरीज की शूटिंग दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के अलग अलग स्थानों पर चल रही है वेब सीरीज में नए व उभरते कलाकारों को भी सुनहरा मौका दिया जा रहा है।
शास्त्री जी के मुताबिक इस वेब सीरीज के अनगिनत एपिसोड का निर्माण किया जाएगा, फ़िलहाल वेब सीरीज ‘क़ातिल कौन’ का दूसरे एपिसोड की शूटिंग पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के गाँव के पास गाँव अच्छेज्जा, गाजियाबाद में संपन्न हुयी, शूटिंग के वक़्त गाँव के लोगों ने भरपूर मनोरंजन किया, वेब सीरीज ‘क़ातिल कौन’ को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं.

ये भी देखें : QATIL KAUN ? | Episode -2 Full | Web Series | Director & Producer: Ajay Shastri | T-Time Music

आपको बता दें कि ‘क़ातिल कौन’ वेब सीरीज सस्पेंस, हॉरर, मर्डर मिस्ट्री, थ्रिलर ड्रामा व मनोरंजन से भरपूर है जो दर्शकों बहुत ही पसंद आ रही है और इस वेब सीरीज में खास बात ये है कि आप इस वेब सीरीज को परिवार के साथ बैठकर भी देख सकते है बच्चों के सामने आपको किसी तरह कासंकोच या शर्मिंदगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ये वेब सीरीज समाज में बढ़ रहे अत्याचार व भ्र्ष्टाचार को समाप्त करने और सच्चा आइना दिखाने में एक मिसाल साबित हो सकती है।

वेब सीरीज मुख्य भूमिका निभा रहे है अजय शास्त्री, प्रशांत माथुर, बॉबी शर्मा, मनोज नागर, म्यूजिक दिया है ध्रुव व अजय शास्त्री ने, असोसिएट डायरेक्टर है भूपेंदर तितरा, ब्लास्टिंग व एक्शन है वीरेंदर का और क्रिएटिव डिज़ाइनर है बीर जोग्गी, सह निर्माता है हैं रचना शर्मा व नवीन कुमार।

ये भी देखें : विदेश मंत्री S. Jai Shankar के सऊदी अरब दौरे से Pakistan में हड़कंप, | Abdul Basit | BCR NEWS

Leave a Reply