January 10, 2025
obama-angry

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): इस्लामाबाद। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है। पाक ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अमेरिका ने कश्मीर मुद्दे पर पाक का साथ नहीं दिया तो वो चीन, रूस और ईरान का रुख करेगा। पाकिस्तान ने पैंतरेबाजी करते हुए अमेरिका में दो विशेष राजनयिकों की तैनाती की है और उसे भारत के खिलाफ अमेरिकी समर्थन हासिल करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

पाक आजकल अमेरिका और भारत की करीबी से इतना चीढ़ा हुआ है कि नवाज शरीफ के विशेष दूत मुशाहिद हुसैन सैयद को अमेरिका के शीर्ष थिंक टैंकों में शामिल ‘अटलांटिक काउंसिल’ में चर्चा के समापन पर यह कहते सुना गया कि अमेरिका अब वैश्विक शक्ति नहीं है, वह घटती हुई शक्ति है।

सैयद ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वो बलूचिस्तान की बात करेंगे तो पाकिस्तान भी खालिस्तान, नगालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम और माओवादी उग्रवाद की बात करेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम ऐसा करना नहीं चाहते हैं क्योंकि यह पड़ोसी राष्ट्र के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने जैसा है लेकिन जरूरत पड़ी तो जैसे को तैसे जवाब देना पड़ेगा।

Leave a Reply