December 25, 2024
Nisha Ji

Ajay Shastri (Editor & Publisher)

बीसीआर न्यूज़ / नई दिल्ली। आईडब्ल्यूपीसी के चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार पारुल शर्मा निर्विरोध अध्यक्ष चुनीं गई। वहीं वाइस प्रेसिडेंट के दो पदों पर सुमन काबरा व सरोज धूलिया निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुई।

जनरल सेक्रेटरी के लिए बिन्नी यादव,ज्वाइंट सेक्रेटरी सुजाता राघवन, कोषाध्यक्ष अरूणा सिंह भी निर्विरोध चुनीं गई। मैनेजिंग कमेटी के लिए अदिति निगम,अमिति सेन,आरती जैन, भाषा सिंह, गीताश्री, मालिनी श्रीवास्तव,नीलम जीना, निशा सिंह, प्रीति प्रकाश,रिम्मी कुमारी, सरस्वती चक्रवर्ती, शोभना जैन,सिंधु जैन भट्टाचार्या, श्रेयशी मुखर्जी, सुजाता माथुर, सुमन परमार, सुषमा वर्मा,टीके राजलक्ष्मी निर्विरोध चुनीं गई। आईडब्ल्यूपीसी कार्यालय ने 7 मार्च को चुनाव से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। चुनावी प्रक्रिया के दौरान पारूल शर्मा पैनल का विरोध किसी ने नहीं किया तदुपरांत पारूल शर्मा के पैनल को मुख्य चुनाव अधिकारी एमएमसी शर्मा, चुनाव अधिकारी सुभाष चंद्र, सुधीर संभ्भरवाल,जेके नौटियाल, नीरज कुमार राय, मनीष, अभिषेक प्रसाद ने निर्विरोध विजयी  घोषित कर दिया |

Leave a Reply