April 28, 2024

Kailash Advani

बीसीआर न्यूज़/नॉएडा, यूपी: दिनांक 31अक्टुबर 2022 ग्रेटर नोएडा में उत्तर भारत के पहले हाईपरस्केल डेटा सेन्टर का उद्घाटन हुआ। योटा के संस्थापक डाक्टर निरंजन हीरानंदानी जी एवं इनके सुपुत्र श्री दर्शन हीरानंदानी जी एवं इनकी पूरी योटा टीम एवं उत्तर प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई ! उत्तर प्रदेश में बनने वाला यह देश का सबसे बड़ा डेटा सेंटर है.
योटा डेटा सेन्टर के उद्घाटन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी उपस्थित थे |

योगी जी की उपस्थिति में अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार व नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने योट्टा कंपनी के साथ अगले पांच से सात वर्षों में 39000 करोड़ रूपये निवेश करने का अनुबंध भी किया |

ग्रेटर नोयडा डेटा सेंटर पार्क में छह डेटा सेंटर इमारतों में से पहली ‘योट्टा डी1’ की स्थापना लगभग 1500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ की गई है। इस डेटा सेंटर सुविधा को 20 महीने के रिकॉर्ड समय में बनाकर इसका संचालन शुरू किया गया।
हीरानंदानी ग्रुप द्वारा बनाया गया

योटा डेटा पार्क के संस्थापक डाक्टर निरंजन हीरानंदानी जी के साथ कैलाश आडवाणी बिजनेस हेड इंडिया बीसीआर न्यूज़

यह डेटा सेंटर पूरी तरह से अत्याधुनिक तकनीक से लैस है।
यूपी के पहले योटा डाटा सेंटर से 5000 युवाओं को रोजगार मिलेगा |

कैलाश आडवाणी
बिजनेस हेड इंडिया बी.सी.आर.न्यूज़

Leave a Reply