December 26, 2024
nargis fakhri

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 968 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="9662155972" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

नरगिस फाखरी के छपे इश्तेहार को लेकर पाकिस्तान में बवाल

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर (नई दिल्ली): पाकिस्तानी उर्दू अखबार जंग के पहले पेज पर बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी के छपे इश्तेहार को लेकर पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है, यहां लोगों ने इस विज्ञापन की निंदा कर इसे घटिया और बेतुका करार दिया। समाचारपत्र द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, पत्रकारों सहित कई लोगों ने इसकी निंदा की और इसे बेतुका करार दिया। इसमें नरगिस लाल रंग की पोशाक पहने हाथ में फोन पकड़े नजर आ रही हैं।

पाकिस्तानी खोजी पत्रकार अंसार अब्बासी ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर सबसे पहले इस विज्ञापन की निंदा की और इसके बाद उनके साथ कई लोग जुड़े। नरगिस फाखरी पर ट्वीट करते हुए अब्बासी ने लिखा कि, मैं जंग के बेतुका फ्रंट पेज विज्ञापन के लिए जंग समूह के प्रबंधन का कड़ा विरोध करता हूं। अब्बासी के अलावा कई लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया है।

Leave a Reply