January 6, 2025
mamata-banerjee-trying-to-consolidate-muslim-votebank-ahead-of-assembly-election

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): व्हाट्सएप और सोशल साइट पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. लिखा है- ‘क्या ममता बनर्जी का असली नाम मुमताज मासामा खातून है. क्या वो मुस्लिम हैं. और क्या उन्होंने जानबूझकर रेल मंत्री रहते हुए हिन्दू तीर्थस्थान जाने वाली ट्रेनों को बंद कराने की कोशिश की.’

वायरल मैसेज में ममता के हिन्दी से ज्यादा अच्छी उर्दू बोलने का जिक्र है तो ममता के राज में ‘हिन्दुओं के कथित कत्ल’ की बात भी कही गई है. ममता को मुसलमान बता दिया गया है. कहा गया है कि वो रोज नमाज पढ़ती हैं. लेकिन असल में वह मुस्लिम नही है, मुस्लिम की भावनाएं आहत न हो इसीलिए उन्हें इन पहनावे में देखा गया

Leave a Reply