December 26, 2024
Gas-800x500_c

Ajay Shastri (Editor) BCR NEWS & BOLLYWOOD CINE REPORTER, Email: editorbcr@gmail.com

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली) देश में एलपीजी के 60 प्रतिशत से अधिक ग्राहक नकद सब्सिडी हासिल करने के लिये महत्वकांक्षी पहल योजना से जुड गये हैं. नकद सब्सिडी प्राप्त कर लेने के बाद ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बाजार भाव पर खरीदना होगा. एक आधिकारिक बयान के अनुसार कुल 15.33 करोड ग्राहकों में से नौ करोड से अधिक ग्राहकों ने एलपीजी के लिये प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना (डीबीटीएल) से जुडे हैं और 2,262 करोड रुपये अंतरित किये गये हैं.

इसमें कहा गया है, ‘एलपीजी ग्राहकों के लिये डीबीटीएल योजना (पहल) 15 नवंबर 2014 को 54 जिलों में शुरू की गयी और एक जनवरी 2015 से देश के शेष भागों में इसे लागू कर दिया गया. योजना का मकसद एलपीजी पर सब्सिडी सीधे ग्राहकों के बैंक खातों में हस्तांतरित करना है.’

बयान के अनुसार आज की तारीख तक नौ करोड़ ग्राहक योजना से जुड चुके हैं और बैंक खातों में सीधे सब्सिडी प्राप्त करेंगे. यह देश में कुल एलपीजी ग्राहकों का 60 प्रतिशत से अधिक है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय योजना के क्रियान्वयन पर विभिन्न स्तरों पर नजर रख रहा है. एलपीजी ग्राहकों के पास योजना से जुडने के लिये 31 मार्च तक का समय है. ऐसा नहीं करने पर उन्हें सब्सिडी नहीं मिलेगा और उन्हें बाजार भाव पर एलपीजी खरीदना होगा

Leave a Reply