December 26, 2024
Murder In The House (1)

Ajay Shastri (Editor) BOLLYWOOD CINE REPORTER, Email: editorbcr@gmail.com

बीसीआर (मुंबई) फोकस टेली फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की जा रही हिंदी फीचर फ़िल्म मर्डर इन द हॉउस का शूटिंग करके मुहूर्त किया गया। इस फिल्म की  निर्मात्री नजमा ए खान हैं तथा फ़िल्म के निर्देशक व लेखक खालिद ए खान हैं। एसोसिएट निर्देशक सयेद इमरान व वीर महाजन तथा सिनेमेटोग्राफर वी डी नायक हैं। मुख्य कलाकार अविनाश शाही, दीपिका मित्तल, मानसी सिंह, सिमरन हीरा, राखी, गोपाल, आलम, मुकेश, जीतू शुक्ला, माधुरी, वसीम, यश इत्यादि हैं। फीचर फ़िल्म *मर्डर इन द हॉउस* सत्यकथा पर आधारित है जो आज से बीस साल पहले घटी थी। यह फ़िल्म एक संदेशपूर्ण कहानी है जो आज की युवा पीढ़ी के माँ – बाप को सजग करती है।

Leave a Reply