January 2, 2025
Gehana-raj-shamita

बीसीआर न्यूज़/मुंबई: अश्लीली फिल्म रैकेट में राज कुंद्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. राज इन दिनों जेल की हवा खा रहे हैं. राज कुंद्रा से पहले सबसे पहले जिसका नाम इस मामले में आया था वो हैं एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ. गहना को इस मामले में जेल में तक रहना पड़ा था. अब गहना को एक बार फिर से इस मामले के बढ़ने पर गिरफ्तारी का डर लग रहा है. यही कारण है कि एक्ट्रेस ने जमानत के लिए गुहार लगाई है.
आपको बता दें कि हाल ही में गहना वशिष्ठ ने एक सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की गुहार लगाई थी. लेकिन गहना को कोर्ट से झटका मिला है. जी हां राज कुंद्रा पोर्नोग्राफ़ी मामले में एक बार गिरफ्तार हो चुकी अभिनेत्री गहन वशिष्ठ को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका मिला है.

गहना को कोर्ट से झटका
आपको बता दें कि कोर्ट ने गहना वशिष्ठ इस मामले में अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. दरअसल हाल ही में गहना ने उसके खिलाफ दर्ज हुई दूसरी एफआईआर में गिरफ्तारी के डर से अग्रिम जमानत दर्ज की थी. ऐसे में अब साफ है कि गहना की इस मामले में गिरफ्तारी हो सकती हैं.
आपको बता दें कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद गहना के खिलाफ 28 जुलाई को मुम्बई के मालवणी पुलिस स्टेशन में दूसरी एफआईआर दर्ज की गई थी. इस गिरफ्तारी के बाद गहना का जमकर गुस्सा फूटा था.

गहना ने पुलिस पर लगाया है आरोप
आपको बता दें कि हाल ही में एक साक्षात्कार में गहना वशिष्ठ ने कहा था कि पुलिस ने उनसे 15 लाख की मांग की और कहा ये पैसे देने से उनकी गिरफ्तारी रुक जाएगी. एक्ट्रेस के अनुसार उन्होंने पुलिस को हालांकि ये पैसे नहीं दिए क्योंकि वो जानती हैं कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है. आपको बता दें कि करीब 4 महीने पहले इस मामले में गहना को गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल गहना जमानत पर बाहर हैं, खास बात ये है कि वह लगातार राज कुंद्रा का पक्ष लेती दिखाई दे रही हैं.

Leave a Reply