January 14, 2025
Kangana - Priyanka

विनुविनीत त्यागी
(बी. सी. आर. न्यूज़)

मुम्बई: शिमला,हिमाचल प्रदेश।
एक बेवाक राष्ट्रवादी अभिनेत्री कंगना रानौत के खिलाफ लगातार महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना का दवाब जारी है, पहले कंगना को गलत चेतावनी दी गई और संजय राउत ने बेतुकी बयानबाज़ी की और अब शिवसेना की BMC उनके ऑफिस को तोड़ रही है। कंगना ने मुंबई में 15 साल तक मेहनत से काम कर ये ऑफिस बनाया था।

कंगना का कहना है की ऑफिस बनाने के लिए BMC से ही बाकायदा सारे सर्टिफिकेट लिए थे और नक्शा पास करवाया था, पूरा टैक्स भी चुकाया था, इसे बाद भी अब शिवसेना कंगना पर दवाब बना रही है और उनका ऑफिस तोड़ा जा रहा है।

अब BMC ने उनके मुंबई ऑफिस को सील कर दिया है। म्युनिसिपल कार्पोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई ने कंगना के ऑफिस के बाहर निर्माण में नियमों का उल्लंघन बताकर ‘स्टॉप वर्क’ नोटिस चस्पा कर दिया है। कंगना रनौत इन दिनों अपने होम टाउन Manali में हैं। इस बीच उनके ट्वीट्स और इंटरव्यूज लगातर सुर्खियों में हैं।

बीते दिनों मुंबई पुलिस से डर और मुंबई की तुलना POK से करके कंगना ने महाराष्ट्र शासन और प्रशासन को नाराज कर दिया। सोमवार को कंगना ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि उनके मुंबई ऑफिस में बीएमसी की टीम पहुंच गई है और वे इसे गिराने की तैयारी कर रहे हैं। BMC टीम उनके इस ऑफिस के बाहर नोटिस भी चिपका गई है। बीएमसी सोर्स के मुताबिक, टीम कुछ दिन में रिपोर्ट तैयार कर लेगी इसके हिसाब से ऐक्शन लिया जाएगा।

अब सोशल मीडिया पर कुछ लोगो के द्वारा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिमला में स्थित कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा के बंगले को तोड़ने की मांग की जा रही है। कंगना हिमाचल राज्य से है और उनका ऑफिस महाराष्ट्र में तोडा जा रहा है, महाराष्ट्र की सरकार अकेले शिवसेना नहीं चला रही, उस सरकार में कांग्रेस भी शामिल है।

एक यूजर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग कर दी है की वो प्रियंका गाँधी वाड्रा के शिमला वाले बंगले पर कार्यवाही करे, जो की शिमला के के पास पहाड़ी में बनाया गया है। उस वक़्त हिमाचल में कांग्रेस की सरकार रही थी।

प्रियंका वाड्रा के बंगले का भी एक एक इंच नापा जाये और देखा जाये की यह बंगला कानून के मुताबिक बनाया गया है या अवैध रूप से बनाया गया है। यदि यहाँ ज़रा भी गलती पाई गई, तो पूरा बंग्ला गिराया जाये।

जानकारी को की हिमाचल प्रदेश में शिमला में पूरी एक पहाड़ी पर प्रियंका गाँधी वाड्रा का कब्ज़ा है, प्रियंका वाड्रा ने पहाड़ी पर करोड़ो का बँगला बनवाया है। जब हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, इस बंगले को बनवाने के लिए सोनिया गाँधी भी कई बार शिमला गई थी। समय समय पर गाँधी परिवार की तस्वीरें मीडिया और सोशल मीडिया पर आती रही है।

कंगना रानौत मुंबई ऑफिस के मामले पर मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक़ डेप्युटी म्युनिसिपल कमिश्नर के मुताबिक, वहां जाना अवैध निर्माण की जांच करने की एक नियमित प्रक्रिया के तहत किया गया था। उस इलाके के कई और रो हाउसेज को देखा गया है। रेकॉर्ड के मुताबिक कंगना का ऑफिस रेजिडेंशनल प्रॉपर्टी है और वह ये कन्फर्म करना चाहते थे कि इसमें कोई बदलाव तो नहीं किए गए।

कंगना ने बीते दिनों 9 सितंबर को मुंबई आने की बात कही थी। खबर यह भी थी कि कंगना अगर 7 दिन से ज्यादा दिन के लिए मुंबई आईं तो बीएमसी उनको क्वॉरंटीन कर देगा। अब कंगना को केंद्र सरलार की तरफ से Y लेवल की सुरक्षा मिलने के बाद जब वे मुंबई आएँगी तब के नज़ारे कुछ और ही होने वाले हैं।।

Leave a Reply