राजू बोहरा/अजय शास्त्री /नई दिल्ली
बीसीआर न्यूज़/मुंबई: सिल्वर स्क्रीन और स्मॉल स्क्रीन के बड़े व प्रसिद्ध अभिनेता हेमंत पांडेय ने एक और बड़ी उपलब्धी हासिल की है I हेमन्त पांडेय को बॉलीवुड फिल्मी दुनिया के कलाकारों की बड़ी एवं प्रतिष्ठित संस्था सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) के चुनाव में एक्जीक्यूटिव मेंबर के रूप में भारी मतों से चुना गया हैI इस संस्था में वरिष्ठ फिल्मी कलाकारों को स्थान दिया जाता हैI चुनाव जीतने वाले निर्वाचित 35 एक्जीक्यूटिव मेंबर्स में सबसे अधिक वोट हासिल करने वालों में 517 वोट हासिल करके हेमन्त पांडेय दूसरे स्थान पर रहे हैं I पहले स्थान पर 539 वोट पाकर वरिष्ठ फिल्म एक्टर मुकेश ऋषि हैं और 486 वोट पाकर सुप्रसिद्ध एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी सूची में तीसरे स्थान पर हैं I यानी फिल्मी कलाकारों के बीच हेमंत पांडेय कितने लोकप्रिय हैं ये अंदाजा आप खुद ही लगा सकता। उन्होंने सब टीवी के सुपरहिट सीरियल ‘ऑफिस ऑफिस’ और सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘कृष’ से देश और विदेश में खूब लोकप्रियता बटौरी। वह अब तक फिल्मी दुनिया के सभी बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके है। अभिनेता हेमंत पांडेय के बारे में एक बात विशेष यह है की वो जितने अच्छे कलाकार उतने ही अच्छे इंसान भी है। सिंटा के चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने पर प्रसिद्ध अभिनेता हेमंत पांडेय ने सिनेमा और टीवी कलाकारों द्वारा दिए गए इस सहयोग और प्यार के लिए सभी आभार व्यक्त किया है और कहा सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) के चुनाव में मुझे विजयी बनाने के लिए सभी बॉलीवुड के कलाकारों का दिल से धन्यवाद करता हूँ। उत्तराखंड के छोटे से गांव से निकलकर मुंबई तक की यात्रा में मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं कभी सिंटा का सदस्य भी बन पाऊँगा लेकिन आज आपने तमाम दिग्गज कलाकारों के सामने शीर्ष पर ला दिया है। इस बार (सिंटा) के इलेक्शन में जीत दर्ज करने वाले अन्य बड़े कलाकारों में पूनम ढिल्लों, दीपक परासर, राकेश बेदी, पेंटल, पुनीत इस्सर, उपासना सिंह, अनीता राज, यशपाल शर्मा, जावेद जाफरी , साहिला चढ़ा, विकास वर्मा मुख्य रूप से शामिल है।
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) अहम भूमिका रही है जिस कारण आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना वर्चश्व कायम किये हुए हैं। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) का चुनाव तब अहम हो जाता है जब दिग्गज और अनुभवी कलाकार चुनावी मैदान में उतरते हैं और जीत हांसिल करते है ऐसा ही एक नाम है साहिला चढ्ढा, जी हाँ साहिला चड्ढा लगभग 40 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाये हुए हैं और कई बार सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) का चुनाव लड़ी हैं और जीत हांसिल कर चुकी है इस बार भी साहिला चड्ढा ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की, साहिल चड्ढा किसी पहचान की मोहताज नहीं है सिर्फ नाम ही काफी है क्योंकि साहिला चड्ढा बचपन से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपने जलवे बिखेरती आ रही है। सिंटा के चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने पर साहिला चढ्ढा ने सिनेमा और टीवी कलाकारों द्वारा दिए गए इस सहयोग और प्यार के लिए सभी आभार व्यक्त किया है।