December 28, 2024
Samajwadi-Party

बीसीआर न्यूज़ (लखनऊ): समाजवादी परिवार की लड़ाई अब खत्म होने के कगार पर आ गई है। बाप-बेटे के इस झगड़े में अखिलेश की जीत हुई है। खबर आ रही है कि समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव का 6 साल के लिए हुआ निष्कासन रद्द कर दिया गया है।

सपा की वेबसाइट पर से अखिलेश और रामगोपाल यादव का निष्कासन वाला पत्र हटा लिया गया है, जबकि शुक्रवार को मुलायम सिंह की घोषणा के बाद तत्काल इसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया था।

इसके साथ ही रामगोपाल यादव की भी पार्टी में वापसी होगी। इसके अलावा अमर सिंह और शिवपाल यादव को पार्टी से बाहर कर दिया गया है।

Leave a Reply