December 26, 2024
Anara Gupta - CCL Brand Ambesder 1

Ajay Shastri (Editor) BOLLYWOOD CINE REPORTER, Email: editorbcr@gmail.com

बीसीआर (मुंबई) भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस अभिनेत्री व पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता  सी सी एल क्रिक्रेट मैच की ब्रांड अम्बेसडर बन गयी हैं। सिने जगत में मोहक अभिनय व नृत्य से सिनेप्रेमियों के दिलों में घर कर चुकी अनारा गुप्ता भोजपुरी सिनेमा को हमेशा प्रोमोट करती रहती हैं और अब भोजपुरी सिनेमा की क्रिकेट टीम भोजपुरी दबंग को भी प्रोमोट कर रही हैं। पूरे भारत में जितनी भी भाषा की फ़िल्म इंडस्ट्री है उन सबकी अपनी क्रिकेट टीम है। उन सबमें भोजपुरी सिनेमा की क्रिकेट टीम भोजपुरी दबंग भी शामिल है। सी सी एल क्रिकेट मैच में कम समय में ही बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी भोजपुरी दबंग अपने सफलता का परचम उच्च स्तर पर फहरा रही है। 10 जनवरी से शुरू सी सी एल क्रिकेट मैच में भोजपुरी दबंग और कर्नाटक बुल्डोजर टीम के बीच मैच खेला गया। इस मैच में भोजपुरी दबंग टीम का हौसला आफजाई करने के लिए कोलाबा के सी सी आई खेल मैदान में ब्रांड अम्बेसडर अनारा गुप्ता मौजूद थीं। भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी तथा उपकप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ हैं।

Leave a Reply