January 10, 2025
Rajnath-Singh

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): जम्‍मू कश्‍मीर में पाकिस्‍तान की ओर से हो रही लगातार फायरिंग पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश आश्‍वस्‍त रहे कि हमारी सेना पाक को तगड़ा जवाब दे रही है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें सेना के जवानों पर भरोसा है और वह देश का सिर कभी झुकने नहीं देंगे।

राजनाथ ने कहा कि आज देश दिवाली मना रहा है क्‍योंकि हमारे जवान सीमा पर देश की रक्षा कर रहे हैं। शुक्रवार रात को एलओसी पर कुपवाड़ा के माछिल सेक्‍टर में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया।
वहीं सेना ने बताया कि पाकिस्‍तान की ओर भागने से पहले एक आतंकवादी ने बर्बरता की हदें पार करते हुए शहीद मनदीप के शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया। इस पर शहीद के भाई ने कहा कि सिर के बदले सिर चाहिए।

Leave a Reply