January 6, 2025
Arjun Rampal

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): अभिनेता अर्जुन रामपाल की एक आंख में चोट लग गई है, लेकिन उन्होंने कहा है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अब मैं जान गया हूं कि कैसे एक आंख वाला समुद्री डाकू दुनिया देखता है। अांख में छोटी सी चोट लग गई है। जैसा यह नजर आ रहा है, वैसा गंभीर नहीं है। आपसे जल्द मुलाकात होगी।”

अर्जुन (44) ने एक आंख पर पट्टी लगी तस्वीर भी पोस्ट की है।
अभिनेता की पिछली फिल्म ‘कहानी-2’ थी। वह गैंगस्टर से राजनेता बने अरुन गवली के जीवन पर आधारित आगामी फिल्म ‘डैडी’ में नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply