December 29, 2024
Keshav-Prasad-Maurya-in-kanpur-dehaat

बीसीआर न्यूज़ (कानपूर/उत्तर प्रदेश): कानपुर देहात: यूपी के कानपुर देहात में अकबरपुर इंटर कॉलेज ग्राउंड में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार आते ही आधी समाजवादी पार्टी जेल के अंदर होगी.


चारों तरफ लूटमार, अत्याचार और गुंडागर्दी

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अब गुंडों की सरकार के दिन लदने वाले हैं. गुंडों ने चारों तरफ लूटमार, अत्याचार और गुंडागर्दी फैला रखी है. भाजपा सरकार आते ही आधी सपा की पार्टी जेल के अंदर होगी.”


नोटबंदी से पिछड़े वर्ग के लोगों और गरीबों को लाभ

उन्होंने नोटबंदी पर कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का जो फैसला किया है वह जनता के हित में है. 70 सालों से चला आ रहा कैंसर को मोदी ने खत्म करने का काम किया है. निश्चित रूप से नोटबंदी से पिछड़े वर्ग के लोगों और गरीबों को लाभ मिलेगा.”


सपा और बसपा आपस में मिले हुए

केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “सपा और बसपा आपस में मिले हुए हैं. जब सपा की सरकार आती है तो कहती है कि मायावती जेल में होगी और जब मायावती की सरकार आती है तो कहती हैं कि मुलायम जेल में होंगे, लेकिन आपस में ऐसा कुछ नहीं होता है.”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निश्चित ही सपा सरकार जाने वाली है और भाजपा सरकार आने वाली है.

Leave a Reply