December 25, 2024
WhatsApp Image 2024-04-22 at 18.09.53_71772beb

अजय शास्त्री (प्रकाशक व संपादक)

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: अणुव्रत विश्व भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान अविनाश जी नाहर की अध्यक्षता में अणुव्रत समिति गाजियाबाद चुनाव शुद्धि अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक आयोजन किया। जिसमें महामंत्री भीखम चंद जी सुराणा, संगठन मंत्री डॉ कुसुम जी लूनिया, (सूर्यनगर) निगम पार्षद श्रीमान कृष्ण (शशि) खेमका जी (संरक्षक, अणुव्रत समिति,गाजियाबाद) की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमान शरद वार्ष्णेय जी ने बड़ी बेखूबी से किया। अणुव्रत समिति गाजियाबाद की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम जी सुराणा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सहज ही आगमन पर अपनी असीम खुशी जाहिर करते हुए सभी का हार्दिक स्वागत किया। सभी पदाधिकारी ने चुनाव शुद्धि अभियान पर अपने प्रभावक विचार रखें।
दीपिका नाहाटा और उनकी टीम ने चुनाव शुद्धि अभियान पर बहुत शानदार नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। जिसे सभी ने खूब सराहा।

सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन श्री वीरेन्द्र जी जैन ने किया।
बहुत अच्छी संख्या में लोगों की उपस्थिति के साथ कार्यक्रम खूब सफल रहा।

Leave a Reply