December 25, 2024
5382_aradhya-bachcha

Ajay Shastri (Editor) BCR NEWS & BOLLYWOOD CINE REPORTER, Email : editorbcr@gmail.com ::::::::::::::::::

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई) ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म ‘जज़्बा’ के ज़रिए शानदार कमबैक की तैयारियों में जुटी हैं। लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद उन्हें अपनी बेटी आराध्या से काफी समय के लिए दूर रहना होगा। लेकिन आराध्या को यह मंजूर नहीं।

यह देखते हुए फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता ने आराध्या के लिए खास वैनिटी वैन तैयार करवाई है। यहां आराध्या के साथ उनके बच्चे भी रहेंगे। जब ऐश्वर्या शूट में बिजी होंगी, आराध्या इसी वैनिटी में रहेंगी।

सूत्रों ने बताया कि इस वैनिटी को चाइल्डपूफ्र बनाया गया है। यह एक मिनी वंडरलैंड की तरह है। यहां बच्चों के लिए मिनी फ्रिज है, जिसमें उनके लिए जूस, खाने की व्यवस्था होगी। ढेर सारी किताबों के साथ कस्टम मेड बेड और सॉफ्ट टॉयज़ हैं, जिनसे वे खेल सकें।

Leave a Reply