January 10, 2025
imran-khan

बीसीआर न्यूज़ (कराची/पाकिस्तान): इस्लामाबाद 30 अक्टूबर को सील कर दिया जाएगा। यह बंदी तब तक जारी रहेगी, जब तक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस्तीफा नहीं दे देते। पनामा लीक्स में नवाज शरीफ का नाम पर इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेने के खिलाफ यह फैसला लिया गया है। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ के मुताबिक इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के चेयरमैन और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान ने यह ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि नवाज शरीफ को पनामा लीक में नाम आने पर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
इमरान खान ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पूर्व राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी न सिर्फ मिले हुए हैं, बल्कि एक-दूसरे के भ्रष्‍टाचार को भी छुपाते हैं।’
उन्होंने कहा कि पनामा लीक का खुलासा होने पर दोनों ही नेताओं ने चुप्पी साध ली। इसके जांच कमीशन से भी दोनों बचने की कोशिश में हैं।
इमरान ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि नवाज शरीफ औश्र आसिफ अली जरदारी ने भ्रष्‍टाचार का खुलासा होने पर एक-दूसरे को बचाने का एग्रिमेंट भी साइन किया है।’

Leave a Reply