January 11, 2025
LeT-was-arrested-in-Lucknow-dangerous-terrorist-Abdul

नोएडा । पुलिस ने रविवार रात सेक्टर-27 स्थित भवानी बाजार में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार 24 ऑवर को सील कर दिया। पुलिस ने यहां से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। अदालत ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। सेक्टर-20 पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेक्टर-27 अट्टा के भवानी बाजार में कई महीने से अवैध रूप से हुक्का बार चल रहा है। इस पर पुलिस ने हुक्का बार में छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से तंबाकू और हुक्का सहित कई नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक हुक्का बार का मैनेजर शिवा सेक्टर-10 का रहने वाला है। अन्य आरोपियों की पहचान रिषभ निवासी गांधीनगर दिल्ली, सौरभ और सुमित निवासी सेक्टर-30, शोएब व रोहित निवासी खोड़ा गाजियाबाद, अजय भाटी व प्रशांत कुमार निवासी सलारपुर भंगेल और रिंकू निवासी सेक्टर-62 के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि अवैध हुक्का बार दिल्ली हाईकोर्ट के एक वकील का बताया जा रहा है। हुक्का बार के सामने ही वकील का कैफे भी है। गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक बिना लाइसेंस के हुक्काबार कई माह से चल रहा था। सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई। जांच में पाया गया कि उनके पास लाइसेंस था। हुक्का बार को सील कर दिया गया है।

Leave a Reply