January 11, 2025
Patrkar Parishad UP

बीसीआर न्यूज़ (आगरा/उत्तर प्रदेश): पत्रकार परिषद (उ. प्र.) की सगोष्ठी का कार्यक्रम होटल वैभव पैलेस , मदिया कटरा आगरा पर किया गया जिसमे आगरा के जिलाधिकारी गौरव दयाल,अपर पुलिस महानिदेशक अजय आंनद ,समाजसेवी मुरारी लाल गोयल आदि सभी अथितियों ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित व माला पहनाकर कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया !

इस अवसर पर वर्तमान पत्रकारों की दिशा और दशा पर आत्ममंथन किया गया ! कार्यक्रम में अतिथिगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री के पी सिंह ,कोषाध्यक्ष मदन अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार विनोद भारद्वाज,राजीव सक्सेना,राजकुमार अग्रवाल,विजय शर्मा, भानु प्रताप सिंह,अनिल दीक्षित,नेविल स्मिथ,भुवनेश श्रोतीय आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर पत्रकार परिषद दूरभाष निदेशिका वर्ष 2017-18 का भी विमोचन माननीय अथितियो द्वारा किया गया।

जिलाधिकारी गौरव दयाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकार का काम आसान नही उन्होंने पत्रकारों की आवाज शासन तक पहुचाने का आश्वाशन दिया।
अपर पुलिस महा निदेशक अजय आनन्द ने इस अवसर पर कहा की पत्रकार ओर पुलिस का सामंजस्य रहता है तथा पत्रकारों का कार्य प्रशंशनीय है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़िला अधयक्ष राजकुमार अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष अशोक राठी, विकाश मोहन बंसल,महा सचिव मनोज कुमार खण्डेलवाल,कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र पाठक, सचिव सुभाष कुमार,संगठन सचिव राकेश कुमार अग्रवाल,सह मीडिया प्रभारी विवेक शर्मा,कार्यकरणी सदस्य गिर्राज शर्मा, मयंक अग्रवाल,अशोक चंदन,उषारानी लोढ़ा,,एस पी सिंह,मयंक अग्रवाल,डेविड कार्नियल ,हेमंत खण्डेलवाल,संजय खण्डेलवाल,रमाकांत,ऐ के गुप्ता,अनिल राणा,कवलजीत सिंह आदि अन्य पत्रकारों में मदन गोपाल,प्रदीप कुशवाह,जिलानी कुरेशी,मुकेश गुप्ता , शोबानी एडवोकेट, रमेश चंद शर्मा एडवोकेट आदि उपस्थित रहे ।
मंच का संचालन सत्येन्द्र पाठक जी (स्वराज टाइम्स) ने किया

Leave a Reply