January 11, 2025
Triple Tallak

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): स्वर्ण एंटरटेनमेंट बैनर के तले बनी फिल्म “फिर उसी मोड़ पर….ट्रिपल तलाक” जिसके लेखक और निर्देशक लेखराज टंडन, निर्माता विधी मल्होत्रा, सह निर्माता कनिका मल्टी स्कोप प्राइवेट लिमिटेड, कार्यकारी निर्माता समीर मोहन्ती हैं। सह-निर्देशक और सह-लेखक सुरेश सिंह विशनोई, डी.ओ.पी जहांगीर चौधरी, संगीत टी. वाजपेई और एग्नल, गीतकार इरशाद कामिल, अहमद वासी और स्वर्गीय नक्श लायलपुरी जी हैं।

मुख्य कलाकार जीविधा आस्था, कवलजीत सिंह, परमीत शेट्टी, शिखा इतकान, संजय शर्मा, कनिका वाजपई, स्मिता जयकर, राजीव वर्मा, एस.एम जहीर और अरुण बाली हैं। इस फिल्म की कहानी एक तीन तलाक से पीडित मुस्लिम महिला की कहानी है जो तलाक के बाद संघर्ष के दौर से गुजरती हुई अपने और अपनी बहु के लिये भारतीय सविँधान के तहत इंसाफ माँगती है। क्या उसको इन्साफ मिलेगा ?

Leave a Reply