March 4, 2025
v-3

उत्तर प्रदेश: कानपुर एनकाउंटर और योगी के सख्त आदेश के बाद, खौफ के साये में अपराधियों के सरेंडर करने की लगी झड़ी

उत्तर प्रदेश: कानपुर एनकाउंटर के बाद यूपी में अपराधियों की आई स्यामत, सीएम योगी बाबा के सख्त आदेशो के बाद अब यूपी पुलिस अपराधियो पर कहर बनकर टूटी, नामचीन अपराधी कर रहे अब खुद सरेंडर

सहारनपुर के देबन्द में गैगस्टर ने कोतवाली पहुंच कर खुद किया सरेंडर ओर भविष्य मे अपराध न करने से किया तौबा, वहीं आगरा में भी एक 50 हजारी ने भी कोर्ट में किया सरेंडर

17 जुलाई 2020
विनुविनीत त्यागी
( बी. सी. आर. न्यूज़ )

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर।
बता दें कि , जनपद सहारनपुर के कस्बा देवबंद कोतवाली में आज सभी लोग उस समय चकित रह गए जब हाथ में तख्ती लेकर आ रहे युवक को देखा उस तख्ती पर लिखा हुआ था कि मेरा नाम छोटन है और मे लबकरी गांव का रहने वाला हूं और मैं कभी भी भविष्य में अपराध नहीं करूंगा और खुद को देवबंद कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया कानपुर के खूंखार अपराधी विकास दुबे की पुलिस मुठभेड़ के बाद आज देवबंद के अपराधियों में भी पुलिस का खौफ नजर आया सभी पुलिसकर्मी अचंभित रह गए जब छोटन नाम के अपराधी ने अपने आपको कोतवाली में आकर सरेडर किया और कहा कि मैं आज के बाद कभी भी कोई अपराध नहीं करूंगा देवबंद सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि छोटन देवबंद थाने का गैगस्टर अपराधी है और आज उसने खुद को पुलिस के हवाले कर के भविष्य में कभी भी अपराध ना करने की बात कही है।।

आगरा के 50 हजार के इनामी विनोद जाट ने किया कोर्ट में सरेंडर.

पुलिस का खुफिया तंत्र एक बार फिर हुआ फेल, पुलिस को नहीं लगी भनक..कई मामलों में वांछित हैं विनोद जाट, थाना न्यू आगरा में हत्या के प्रयास के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में किया सरेंडर।।

Leave a Reply