
<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 3665 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="7848166371" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>
फिल्म “कबाली” ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहले ही दिन कमाए 250 करोड़
बीसीआर न्यूज़ (रचना शर्मा/मुंबई): कबाली के नाम एक और विश्व रिकॉर्ड बना, भारत में कबाली की पहले दिन की कमाई 250 करोड़ रूपये, अकेले तमिलनाडू से ही कबाली ने 100 करोड़ रूपये कमा लिए, बाकि 150 करोड़ रूपये अन्य राज्यों से कमाए, फिल्म रिलीज होने से पहले ही कबाली 200 करोड़ रूपये कमा चुकी थी, फिल्म सिर्फ 110 करोड़ रूपये में बनी है,
![(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});](http://bcrnews.co.in/wp-content/uploads/2016/07/Kabali-300x169.jpg)
कबाली ने 100 करोड़ रूपये विदेशो के थिएटर से कमाए, कबाली फिल्म को अमेरिका में 480 स्क्रीन, मलेशिया में 490 स्क्रीन और खाड़ी के देशो में 500 स्क्रीन के साथ रिलीज हुई है, कबाली ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, डेनमार्क, होलैंड, स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया में भी एक साथ रिलीज हुई,
तीनो बॉलीवुड खान अगर एक साथ भी एक फिल्म में आ जाये तो भी ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे,