November 28, 2024
kabul

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 3648 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="1059929576" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

काबुल में विरोध प्रदर्शन के बीच आत्मघाती हमला, 50 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

बीसीआर न्यूज़ (काबुल): काबुल का वह इलाका आज एक धमाके से हिल गया जहां सैकड़ों शिया हजारा एक अहम बिजली ट्रांसमिशन लाइन के मुद्दे पर प्रदर्शन के लिए जमा हुए थे। काबुल के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के प्रमुख फ्रैदून ओबैदी ने बताया कि धमाके की प्रकृति के बारे में अब तक कुछ ब्योरा नहीं मिल सका है। इस बीच, अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 50 मृतकों एवं  100 से ज्यादा घायलों को काबुल अस्पताल ले जाया गया है।

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

पुलिस का कहना है कि कम से कम एक धमाका आत्मघाती था। पुलिस के हवाले से बताया कि राजधानी में एक प्रमुख विद्युत ट्रांसमिशन लाइन के विरोध में अल्पसंख्यक हज़ारा शियाओं का समूह प्रदर्शन कर रहे थे, जिस दौरान यह बम धमाका हुआ। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि यह विद्युत लाइन गरीबी से जूझ रहे उनके गृह प्रांत से होकर ले जाई जाए।

Leave a Reply