January 27, 2025
sadhna prare meet

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1206 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="9563777572" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

साधना के चौथे में पहुंचीं सारिका, गायब रहे दिग्गज बॉलीवुड स्टार्स

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): एंटरटेनमेंट डेस्क: बीते शुक्रवार वेटरन एक्ट्रेस साधना का मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में निधन हो गया था। सोमवार को सांताक्रूज स्थित उनके घर में चौथे पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जहां से बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स गायब रहे। हालांकि, सारिका, अंजू महेंद्रू, हीरू जौहर चौथे में शामिल हुईं।

साधना के अंतिम संस्कार में सलीम खान, हेलन समेत कुछ ही सेलेब्स शामिल हुए थे। 70 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं साधना को अंतिम विदाई देने कोई भी दिग्गज सितारा नहीं पहुंचा था।

74 वर्षीय साधना का कैंसर के चलते निधन हुआ। लग जा गले, तू जहां जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा… जैसे गानों से मशहूर एक्ट्रेस साधना अपने चूड़ीदार पहनावे और ‘साधना कट’ हेयर स्टाइल से 70 के दशक में स्टाइल आइकॉन कहलाती थीं। ‘वक्त’, ‘मेरे महबूब’, ‘आरजू’ और ‘मेरा साया’ उनकी पॉपुलर फिल्में रही।

Leave a Reply