January 25, 2025
Baap Re Baap

बीसीआर न्यूज़ (रामचन्द्र यादव/मुंबई): कल्पना सिने इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म बाप रे बाप की शूटिंग का शुभारम्भ कर दिया गया है. फ़िल्म  निर्मात्री आँचल सोनी की इस फिल्म में बहुत कुछ नयापन दिखने वाला है. लोग कहते है कि हम कुछ नया सिनेमा बना रहे हैं, मगर आँचल सोनी कहने में नहीं करने में विश्वास करती हैं. यही वजह है कि बिना कोई शोर शोराबा किये सिर्फ फिल्म के निर्माण में पूरा ध्यान लगाये हुई हैं. फिल्म की पूरी टीम इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित है. उम्मीद है कि दर्शक भी फिल्म देखकर बहुत खुश होंगे. मुख्य भूमिका में गौरव झा, पायल सेठ, सी पी भट्ट, राम मिश्रा, सोनू झा, उमेश सिंह, रीतू पाण्डेय, बॉबी, हिमांगी, सोनिया मिश्रा इत्यादि कलाकार अलग अलग अंदाज़ में दर्शकों का मन मोह लेंगे.

Leave a Reply