November 23, 2024
sankalp

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 9-10 अप्रैल, 2015 को ग्लोबल संकल्प समिट की सातवीं कड़ी में नितिन गडकरी, हर्षवर्द्धन, राजीव प्रताप रूडी और अन्य मंत्रीगण उपस्थित थे। साथ ही उद्योग जगत से नैना लाल किदवई, हर्ष मरिवाला, हरपाल सिंह आदि भी उपस्थित थे

इंटेलकैप की पहल ‘संकल्प फोरम’ में दुनिया भर से 1000 प्रतिनिधि नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में जमा हुए जहां उन्होंने नवीन शुऱुआतों उद्यमशीलता और अधिक समावेशी अर्थव्यवस्था में निवेश पर विचार- विमर्श किया।

इस वर्ष यह समिट एसोसिएशन आॅफ इंडियन चैम्बर्स आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की भागीदारी के साथ आयोजित किया गया है। इस मौके पर 120 जानी-मानी हस्तियां, वक्ता और कोलेबोरेटर्स शामिल हुए जिनमें शीर्ष नीति-निर्माता, राजनयिक, काॅर्पोरेट दिग्गज एवं उद्यमी शामिल थे।

वार्षिक ग्लोबल संकल्प समिट दुनिया के सबसे बड़े सामूहिक विकास आयोजनों में से एक है जिसमें उद्यमी, इम्पैक्ट इन्वेस्टर्स और डेवलपमेंट प्रक्टिसनर तरक्की और सामूहिक विकास की दिशा में आ रही समस्याओं पर विमर्श करते हैं। यह समिट एकमात्र ऐसे मंच के तौर पर भी जानी जाती है जहां विभिन्न क्षेत्रों से लोग एक साथ आकर जुड़ते हैं। इंटेलकैप में संकल्प फोरम की निदेशक के तौर पर अपराजिता अग्रवाल का कहना है, ‘संकल्प की पहचान एक ऐसे सामूहिक मंच के तौर पर है जहां उद्यम शीलता की ताकत और सामूहिक विकास की दिशा में होने वाले नवीन प्रयास एक साथ नजर आएं। इस दिशा में 40 से अधिक सहभागियों के सहयोग के साथ हम बड़ी कंपनियों और सरकारों को एक ऐसे विमर्श के मंच पर लाने में सफल हुए हैं जहां अधिकांस उद्यमी और इम्पेक्ट इन्वेस्टर्स आगे बढ़कर अपनी बात रख रहे हैं। हमारा मानना है कि समाज की कायापलट कुछ पूरी तरह से नए तरीके से बनने वाले गठजोड़ ही कर पाएंगे।’

इस वर्ष समिट का केंद्रीय मुद्दा था ‘फ्यूलिंग द इनोवेशन इकोनाॅमीः रोल आॅफ गवर्नमेंट, प्राइवेट सेक्टर एंड कैपिटल’। स्वच्छ भारत से लेकर जन धन योजना और स्किल डेवलपमेंट जैसे विषयों के साथ बैठक में आने वाले प्रतिनिधि विभिन्न मुद्दों पर आपस में और चुनिंदा सरकारी नुमाइंदों के साथ बात करेंगे। इस दौरान व्यवसाय और व्यापक असर डालने वाले 19 अनोखे और विशाल बिजनेस माॅडलों को प्रदर्षित किया जाएगा जिनके बीच 40,000 डाॅलर के नकद संकल्प अवाॅर्ड प्राप्त करने पर भी स्पर्धा देखने को मिलेगी।

इस सम्मेलन के साथ ही, इंडस्ट्री पार्टनर फिक्की के साथ एक सोषल इनोवेषन एक्सपोजिशन आयोजित की जाएगी जिसमें स्थायी व्यावसायिक माॅडल और दुनिया भर के 200 इनोवेषंस भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

कुछ खास मेहमानों और वक्ताओं का ब्यौरा निम्नलिखित हैः

1. नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री

2. डाॅ. हर्षवर्धन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री

3. मनोज सिन्हा, रेलवे राज्य मंत्री

4. राजीव प्रताप रूडी, कौशल विकास एवं उद्यमषीलता मामलों के मंत्री

5. डाॅ. ज्योत्सना सूरी, अध्यक्ष, फिक्की

6. नैनालाल किदवई, कंट्री हेड, एचएसबीसी

7. रिचर्ड वर्मा, भारत में अमेरिकी राजदूत

8. हरकेश मित्तल, सलाहकार एवं सदस्य सचिव, एनएसटीईडीबी

9. अरुण मैरा, पूर्व सदस्य, योजना आयोग, भारत सरकार

10. हर्ष मरिवाला, चेयरमैन, मैरिको

11. हरपाल सिंह, चेयरमैन, अमीरात, फोर्टिस हेल्थकेयर,

12. सत्य बंसल, सीईओ, भारत, बार्कलेज वेल्थ

13. सुनील वधवानी, संस्थापक, आईगेट एवं संस्थापक डोनर, वधवानी इनीषिएटिव फाॅर सस्टेनेबल हेल्थकेयर (डब्ल्यूआईएसएच)

14. डाॅ. कैरोल दहल, कार्यकारी निदेशक लेमलसन फाउंडेशन

15. कर्मा, सीईओ-सार्क डेवलपमेंट फंड

संपादकों के लिएः
इंटेलकैप के बारे मेंः
इंटेलकैप ऐसे नवीनतम बिजनेस साॅल्युषन मुहैया कराने में अग्रणी है जो सामाजिक एवं पर्यावरण-अनुकूल बदलाव के लिए समर्पित लाभकारी और सक्षम उद्यमों के निर्माण एवं विस्तार में मदद प्रदान करता है। वर्ष 2002 में स्थापित इंटेलकैप 900 से अधिक कर्मचारियों और 25 देशों में 300 प्रतिश्ठानों के साथ तेजी से प्रमुख समूह के तौर विकसित हुआ है।
इंटेलकैप ऐसे प्रभाव को स्पष्ट करने के लिए एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करता है जिसे व्यवसायी मुहैया करा सकते हैं। यह अपनी कंसल्टिंग, रिसर्च एंड इन्वेस्टमेंट बैंकिंग सर्विस के जरिये महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंच प्रदान करता है, आरोहण और इंटेलग्रो के जरिये वित तक पहुंच बनाता है और महत्वपूर्ण पहलों संकल्प फोरम और आई3एन के जरिये वैष्विक नेटवर्कों को समेकित करता है। यह समूह मल्टीलेटरल एजेंसियों, विकास वित्त संस्थानों, सामाजिक उद्यमों, निगमों, निवेशकों, नीति निर्माताओं और दुनियाभर से दानदाताओं के साथ काम करता है। अधिक जानकारी के लिए कृपया देखेंःwww.sankalpforum.com

संकल्प फोरम के बारे मेंः
इंटेलकैप की पहल संकल्प फोरम का मकसद उद्यमियों, निवेशकों और विकासशील बाजारों में समावेशी व्यवसाय के साथ अपने कार्य के जरिये वैष्विक समावेशी विकास को बढ़ावा देना है। उद्यमियों और उनके द्वारा पैदा किए गए सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए संकल्प समावेशी विकास दृश्टिकोणों में बड़ा बदलाव लाने के लिए सरकारों, निगमों, जी8 और जी20, मीडिया और सिविल सोसायटी जैसे प्रभावशाली मंचों के साथ जुड़ा हुआ है। भारत में हर साल आयोजित होने वाले संकल्प के वैष्विक सम्मेलन में दुनिया भर से 1000 हितधारक विकास के लिए रूपरेखा तैयार करने, इस पर बहस करने के लिए जुटते हैं। 2013 में इस फोरम का विस्तार अफ्रीका तक किया गया और यह एषिया में अन्य विकासशील बाजारों के साथ जुड़ने की भी संभावना तलाश रहा है। वर्ष 2009 में अपनी शुरुआत के बाद से इसने 400 से अधिक उद्यमियों को निवेशकों और संस्थापकों से जोड़ा है और 23,000 से अधिक का समुदाय तैयार किया है। अधिक जानकारी के लिए कृपया देखेंः www.sankalpforum.com

Leave a Reply