February 26, 2025
rajni

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): सुपर डुपर हिट भोजपुरी फिल्म लाडला में सुपरस्टार के किरदार को जीवंत करके दर्शकों के बीच और भी लोकप्रिय हुए रंजीत सिंह अब भोजपुरी फिल्म बरसात में अपने अभिनय का जलवा बिखरेंगे. हर किरदार को कला से आकार देने वाले कलाकार रंजीत सिंह के अभिनय के दर्शक दीवाने हैं. इसी दीवानगी को ध्यान में रखकर ये कड़ी से कड़ी मेहनत करते हैं, साथ ही अपने गेटअप पर ध्यान देते हैं. लाडला में रंजीत सिंह ने जहां अपना वजन बढ़ाया था वहीँ बरसात में एक अलग रूप में नज़र आने वाले हैं. जिसका खुलासा अति शीघ्र ही होने वाला है.

रंजीत सिंह इंटरटेनमेंट एवं किरन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म के निर्माता रंजीत सिंह और गुड्डू पाल हैं. फिल्म के निर्देशक हैं मोहन आजाद. इस फिल्म में पहली बार रंजीत सिंह और राकेश मिश्रा पहली बार रुपहले पर्दे पर अभिनय का जादू चलायेंगे. छायांकन प्रमोद पाण्डेय, मारधाड़ साबू शेख, कला शम्मी तिवारी का है. इस फिल्म में रंजीत सिंह के कर्ण यादव, विजय सिंह, मुकेश पाण्डेय आदि हैं.

Leave a Reply