February 1, 2025
next education

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 727 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="3120085977" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

इवेंट में दिल्ली एनसीआर के 40 से अधिक स्कूलों ने भागीदारी की और ‘आत्मबोध एवं संयम’ की महत्ता पर प्रकाश डाला

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): के-12 शिक्षा में अग्रणी और प्रमुख एजूटेक साॅल्युशन प्रदाता नेक्स्ट एजूकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली के क्राउन प्लाजा में 29 अक्टूबर को स्कूल प्रिंसीपलों के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया। इस इवेंट में दिल्ली-एनसीआर के 40 से अधिक स्कूलों ने हिस्सा लिया और ‘आत्म बोध एवं संयम’ विषय पर अपने विचार प्रकट किए।

कार्यशाला का आयोजन करने वाले नेक्स्ट एजूकेशन के उपाध्यक्ष दर्पण वासुदेव ने कहा, ‘हम शिक्षा पेशेवरों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह ज्ञानवर्द्धक सत्र इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है। आत्म-विष्लेशण और संयम जिंदगी के विभिन्न पहलुओं में किसी के प्रदर्शन और सफलता की दर के निर्धारण में अहम भूमिका निभाते हैं। प्रिंसीपल, स्कूल निदेशक या किसी शैक्षिक संस्थान के प्रमुख के तौर पर आपके पास भविष्य के नागरिकों के व्यक्तित्व को आकार देने की ताकत होती है। यही वजह है कि हमने व्यवस्था को नई ताकत देने, छात्रों में अच्छे मूल्यों को बढ़ावा देने और मार्गदर्शन पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में चर्चा करने का निर्णय लिया।’

जिस तथ्य ने इस पहल को खास बनाया है, वह यह है कि शिक्षा क्षेत्र में किसी ने भी इससे पहले इस तरह की पहल नहीं की है और षिक्षा एवं लर्निंग के इन जटिल क्षेत्रों को गहराई से नहीं छुआ है। इस कार्यशाला का मकसद था लोगों की उनके व्यक्तित्व के पहलुओं के निर्माण में मदद करना। दर्पण ने कहा, ‘इस सत्र के जरिये, हमने प्रतिभागियों को उनके पेशेवर एवं निजी क्षेत्र में अधिक महत्वूपर्ण बनने में मदद कर परिदृष्य में बड़ा बदलाव लाने की कोशिश की है।’
यह इवेंट दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ और उसके बाद प्रतिभागियों के साथ इंट्रोक्षन और आइस ब्रेकिंग सेसन पेश किए गए। यह व्यक्तित्व, उत्पादकता और नेतृत्व एवं व्यक्तित्व पर अंतर्दृश्टि के चर्चा पर केंद्रित था। इसमें उस बदलाव का जश्न मनाने के लिए कई आनंददायक गतिविधियां भी थीं जिसे सेमिनार में प्रतिभागियों की जिंदगी से जोड़ने की कोशिश की गई। नेक्स्ट एजूकेशन शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की दिशा में अपना योगदान देना चाहती है और उसने देश में 10 प्रमुख शहरों में कई कार्यशालाएं आयोजित करने की योजना बनाई है।

नेक्स्ट एजूकेशन के बारे मेंः
नेक्स्ट एजूकेशन टेक्नोलाॅजी-आधारित ऐसे के-12 साॅल्युशनों के साथ स्कूलों को सशक्त बनाती है जिनका इस्तेमाल 150,000 से अधिक शिक्षकों द्वारा किया जाता है और ये 7500 स्कूलों के 7,000,000 छात्रों के लिए मददगार साबित हुए हैं। नेक्स्ट एजूकेशन के लर्निंग साॅल्युशन सीबीएसई, आईसीएसई, आर्मी और सभी राज्य बोर्डों के पाठ्यक्रम को कवर करते हैं और इनमें सात भारतीय भाषाएँ शामिल हैं। लेह से लेकर कन्याकुमारी तक, हमारा सेवा नेटवर्क पूरे देष में फैला हुआ है। अपने शानदार आॅन-साइट सपोर्ट, शिक्षक प्रषिक्षण एवं सलाहकार सेवाओं के साथ नेक्स्ट एजूकेशन भारत में स्कूल शिक्षा में बड़ा बदलाव ला रही है। नेक्स्ट एजूकेशन के उत्पाद सीबीएसई, आईसीएसई और आठ प्रमुख भारतीय भाषाओँ में 23 राज्य बोर्डों के पाठ्यक्रम का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Leave a Reply