January 23, 2025
Final

अजय शास्त्री (संपादक व प्रकाशक)

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): एक्सेलसियर अमेरिकन स्कूल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गुरुग्राम में एनसीआर इंटर डोजो कराटे चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 80 छात्रों ने भाग लिया।

कैशोगुन कराटे अकादमी की ये पहल युवाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए मार्शल आर्ट कौशल के माध्यम से मजबूत बनाने और आत्मरक्षा के लिए महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ज़ेन मास्टर सुमित विरमन का ये कार्य बहुत ही सराहनीय है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट प्रवीण त्यागी (भाजपा नेता) सदस्य-रेलवे मंत्रालय, भारत सरकार, के साथ पुरूषोतम पाराशर (गुरुग्राम) महासचिव अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उद्घाटन समारोह में शामिल हुए और हमारे मुख्य अतिथि प्रवीण त्यागी जी ने कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के लिए खेल कराटे खिलाड़ियों के बारे में शानदार भाषण दिया।

हमारी अकादमी के आधिकारिक सदस्य हैं। शिहान, आई.जे.एस.के.एफ.आई. के प्रमुख राजेंद्र तंवर ट्रॉनामेंट चीफ रेफ्री और सेंसेई, विनय के.सी. गुरूग्राम के वरिष्ठ कोच एवं रोहित के. भारद्वाज, अरविन्द सागर, आलम, और नोएडा कोच सेंसेई रिशु प्रताप सिंह हैं ।

इस कार्यक्रम का आयोजन कई वषों से कराटे की शिक्षा दे रहे ‘कैशोगुन मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकादमी’ के संस्थापक मास्टर सुमित विरमन द्वारा किया गया था।

इस चैम्पियनशिप में अहाना भट्टाचार्य, पवन डारलामी, मोनिका थुमु , वहां चटर्जी, के. शाइना अच्छा प्रदर्शन किया और पदक विजेता छात्र समर्थ प्रताप सिंह, ज्योतिरादित्य मिश्र, वैभव त्रिवेदी, काव्य यादव, अदिति सिंह रहे और स्वर्ण पदक जीता है कुमारी रिद्धिमा, रजत पदक जीता है राहुल साहू ने और राजेश साहू ने गोल्ड पदक व महिमा ऐंसी वर्गीस को फाइटिंग में सिल्वर मेडल मिला है।

Leave a Reply