November 23, 2024
Nawab Malik 1

बीसीआर न्यूज़ / मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ पर टिप्पणी करने के मामले में बॉम्बे होई कोर्ट से माफी मांग ली है.

हाईकोर्ट द्वारा फटकार लगाए जाने के बाद मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगी है. नवाब मलिक और उनके परिवार ने बॉम्बे हाई कोर्ट के सामने इस बात पर भी सहमति जताई कि अब वह समीर बानखेड़े के खिलाफ कोई भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष बयान नहीं देंगे.

दरअसल बॉम्बे हाई कोर्ट का मानना था कि नवाब मलिक ने जानबूझकर अपने ही बयान के खिलाफ जाकर एनसीबी के जोनल डारेक्टर समीर वानखेड़े और उनके परिवार के खिलाफ टिप्पणी की थी. इस मामले में समीर के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

ये भी देखें : RRR Movie Trailer Out in Hindi | NTR, Ram Charan, Ajay Devgn, Alia Bhatt, SS Rajamouli | BCR NEWS https://www.youtube.com/watch?v=2jRS_1rH8ms&list=PLCQgoansIMmSBvJUBw_ODHhc5iWy0mnCT&index=4

ज्ञानदेव वानखेड़े द्वारा मानहानि मामले में नवाब मलिक ने कोर्ट को समीर के परिवार के खिलाफ बयान न देने के लिए आश्वस्त किया था. इसके बाद भी उन्होंने टिप्पणी की थी. इसके उन्होंने अब बॉम्बे हाई कोर्ट से माफी मांगी है. नवाब मलिक ने कहा कि वह अपना ही बयान के खिलाफ जाने के मामले में हाईकोर्ट से बिना शर्त माफी मांगते हैं. उन्होंने कहा कि उनका कोर्ट के आदेश का अनादर या उल्लंघन करने का कोई इरादा नहीं था.

नवाब मलिक ने कहा कि मीडिया को सवालों का जवाब देने की वजह से उनसे कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन हो गया. उन्हें लगा था कि उनका इंटरव्यू कोर्ट में दिए गए उनके बयान के दायरे से बाहर है. उसके बाद उन्हें सलाह दी गई कि कोर्ट दिया गया बयान इंटरव्यू में दिए गए जवाबों को भी कवर करेगा.

अजय शास्त्री (संपादक व प्रकाशक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (वेब न्यूज़ चैनल)

BCR NEWS VIDEOS: https://www.youtube.com/c/BCRNEWSONLINE

Leave a Reply