November 24, 2024
B v D

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1297 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="6318946379" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

तीसरे हफ्ते में भी ‘दिलवाले’ से ज्यादा चल रही है ‘बाजीराव मस्तानी’

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): अब तक भारत में 147 करोड़ का बिजनेस कर चुकी रणवीर-दीपिका स्टारर संजय भंसाली की ‘बाजीराव मस्तानी’ तीसरे हफ्ते में भी मजबूत चल रही है। प्रतिस्पर्धी फिल्म ‘दिलवाले’ से भी 200 ज्यादा थियेटरों में। टीवी-म्यूजिक राइट्स और देश-विदेश से आय के बाद फिल्म के 175 करोड़ की कमाई करने के अनुमान हैं।
बड़े बजट की, गैर-मसाला, पीरियड ड्रामा होने के बाद भी रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण स्टारर ‘बाजीराव मस्तानी’ को निर्देशक संजय भंसाली ने सुपरस्टार शाहरुख खान और सुपरहिट निर्देशक रोहित शेट्‌टी की फिल्म ‘दिलवाले’ के सामने रिलीज किया (डेट्स उन्होंने काफी पहले ही घोषित कर दी थीं) था।
रिलीज से पहले थियेटर बंटवारे को लेकर खींचतान चली थी। लेकिन अब प्रदर्शन के तीसरे सप्ताह में इसके शो “दिलवाले’ से ज्यादा हो गए हैं। शाहरुख की फिल्म 800 सिनेमाघरों में चल रही है और “बाजीराव..’ 1000 थियेटरों में।
मजूबत माउथ पब्लिसिटी के साथ फिल्म आगे बढ़ रही है। भारतीय सिनेमाघरों में इसने पहले सप्ताह में 80 करोड़ कमाए थे। दूसरे सप्ताह क्रिसमस के शुक्रवार से अगले गुरुवार तक क्रमश: 11, 9, 13, 7, 6, 6 और 7 करोड़ की कमाई की।
अब तक ये 147 करोड़ कमा चुकी है। नए साल के पहले शुक्रवार में भी इसके सामने कोई नई हिंदी रिलीज नहीं थी और इस दिन व्यवसाय 8 करोड़ रहा। विदेशों में शाहरुख की फिल्म से कांटे की टक्कर के बावजूद निर्माता इरोस इंटरनेशनल अच्छी कमाई की। विदेशों से कंपनी का नेट शेयर 40 करोड़ हो जाएगा।
कुल 165 करोड़ लागत में बनी फिल्म के संगीत अधिकार 10 करोड़ में बिके। टीवी अधिकार की डील 30 करोड़ में हुई थी। डील में लिखा गया है कि भारतीय बाजार में 150 करोड़ से ज्यादा कारोबार किया तो टीवी राइट्स की राशि भी बढ़ेगी।
अब जब कारोबार 147 करोड़ हो गया है और तय है कि फिल्म भारत में 160 से 180 करोड़ का लाइफ टाइम बिजनेस करेगी। तब टीवी अधिकारों की कीमत 40 करोड़ मिलेगी।

Leave a Reply