January 25, 2025
Mahesh-Sharma

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1244 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="5982699172" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

राम मंदिर निर्माण मसले पर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने दिया बड़ा बयान

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की जलती-ए-शमा में अब केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने भी बड़ा बयान देते हुए थोड़ा घी डालने का काम किया है. शर्मा ने बयान देते हुए कहा की राम मंदिर इस देश की जनता का सपना है और हर एक व्यक्ति चाहता है कि यह जल्द से जल्द बने. केंद्रीय मंत्री ने बताया की उनकी पार्टी और सरकार भी इस मसले को लेकर राजी है और हमने अपना मत भी दे दिया है हमारी पार्टी इस विषय पर अपना मत दे चुकी है, हम बता चुके है के देश वासी राम मंदिर बनाना चाहते हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में केस है सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हम पालन करेंगे, और किसी तरह की सहमति के बाद राम मंदिर बनाएंगे, इसलिए समय लग रहा है, प्रयास जारी है। इसी वजह से इसमें अभी समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में एक भव्य रामायण म्यूजियम बन रहा है, जिसके लिए सरकार ने 170 करोड़ की योजना घोषित की है।

1 केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने 24 दिसंबर को बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “सभी देशवासी अयोध्या में राम मंदिर चाहते हैं।”
2. वीएचपी के प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश में आईएसआईएस के असर को रोकने के लिए राम मंदिर बनाना जरूरी है।
3. आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने इस महीने की शुरुआत में कोलकाता में कहा था, “अयोध्या में राम मंदिर मेरे जीते जी ही बन जाएगा। ये तो कोई नहीं कह सकता कि ये कब और कैसे बनेगा, लेकिन उम्मीद है कि हम इसे अपनी आंखों से देख सकेंगे।”

Leave a Reply