January 27, 2025
NIgam

बीसीआर न्यूज़ (सीतामढ़ी/सोनू निगम) भोजपुरी फिल्मो में एक मुकाम हासिल करने वाले श्याम राय अब हिंदी फिल्मो में भी। भोजपुरी के कई फिल्मे साली बड़ी सताबेली, निगाहे नागिन की, इ कइसन विदाई हिट देकर अब बॉलीवुड स्टार लीना कपूर और श्याम राय की जोड़ी हिंदी फ़िल्म “द रियाल वाईफ”में देखने को मिलेगा।लीना कपुर और श्याम राय की इस जोड़ी को लेके चर्चा का विषय बना हुआ है।यह फ़िल्म श्याम राय और लीना कपूर पर फिल्माया गया है।फ़िल्म के मुताबिक श्याम राय और लीना कपूर की शादी की कहानी होती है लीना अपने पति के इलाज के लिए दर दर भटकती रहती है मंदिर के दरवाजे भी खातखाताती है की उसका पति ठीक हो जाये।लेकिन उसकी कोशिस का कोई असर नही एक दिन लीना को कुछ गुंडे उठाने की कोशिस करते है ।तभी स्याम राय अपने पैर पर खड़े हो जाते है तब श्याम कहता है की तुम ही मेरी रियाल वाइफ है इसको कह सकते है की नारी शक्ति कारण वाली फ़िल्म।इस फ़िल्म से श्याम राय को बहुत ही उमीद है।फ़िल्म रामचंदर ठाकुर प्रस्तुत साहिल सन्नी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैन्नर तले बनी है जिसके निर्माता निर्देशक व् लेखक साहिल सन्नी संगीत शिबू देव,गीत फणीन्द्र राव,डांस विवेक थापा ,एक्शन शरद कैमरा एम दाई टेक्नीकल डायरेक्टर संजीव मंडल है। फ़िल्म ने श्याम राय और लीना कपूर के आलावा अमित सिन्हा शम्भू मुरारी पासवान मोहन देव मनीष गुप्ता आदि प्रमुख भूमिका में है।

Leave a Reply