November 23, 2024
arvind-kejriwal-vs-kiran-bedi-800x500_c

Ajay Shastri (Editor) BCR NEWS & BOLLYWOOD CINE REPORTER, Email: editorbcr@gmail.com

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली) आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में नये पोस्टर के जरिये भाजपा पर जोरदार हमला किया है. वहीं भाजपा केजरीवाल को भगोड़ा और धोखेबाज पहले ही करार दे चुकी है. आप के नये पोस्टर में किरण बेदी को अवसरवादी करार दे दिया गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में किरण बेदी के कदम रखने के बाद चुनावी माहौल और गर्म हो गया. आप ने पहले पोस्टर के जरिये भाजपा पर निशाना साधा और जनता से पूछा था कि जगदीश मुखी और अरविंद केजरीवाल में मुख्यमंत्री किसे बनाना चाहते हैं.

अब भाजपा ने किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. तो आप ने नया पोस्टर जारी किया है. जिसमें जनता से पूछा है कि किरण बेदी (अवसरवादी) और अरविंद केजरीवाल (ईमानदार ) में जनता किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहती है.

प्रशांत भूषण ने भी बेदी को बताया अवसरवादी
जाने-माने वकील और AAP के वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण ने भी किरण बेदी के फैसले को अवसरवादी करार दिया और कहा कि वह चुनावी राजनीति को लेकर अपने पहले के रुख से एकदम पलट गई हैं. प्रशांत ने यह भी कहा कि बेदी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने की बीजेपी की चुनावी चाल नाकाम हो जाएगी. प्रशांत भूषण ने कहा, ‘AAP के गठन पर जब बेदी को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया गया था, तो उन्होंने कहा था कि चुनावी राजनीति में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. अब वह बीजेपी में शामिल होकर मुख्यमंत्री उम्मीदवार भी बन गई हैं. यह मौकापरस्ती है.’

बंदर से केजरीवाल की तुलना!
नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार नूपुर शर्मा ने कहा, ‘केजरीवाल एक डाल से दूसरी डाल पर कूद रहे हैं, माफ कीजिएगा, बंदर भी कूदते हैं. सीधा बोल रही हूं. पिछले साल उन्होंने ही कहा था कि 26 जनवरी का बहिष्कार करो, इससे बड़ा देशद्रोही बयान और कुछ नहीं हो सकता. यह (बेदी का बीजेपी में शामिल होना) अंगूर खट्टे हैं वाली बात हो गई. किरण बेदी ने AAP नहीं ज्वॉइन किया, तो केजरीवाल का दिल टूट गया.’

उन्होंने कहा, ‘एक साल में तीन चुनाव लड़ने चले गए, सत्ता चाहिए जी बस, यह होता है अवसरवाद.’ वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘जब किरण बेदी जी उनके साथ थीं तो केजरीवाल का मानना था कि किरण सही व्यक्ति थीं दिल्ली की सीएम के लिए, केजरीवाल हारेंगे…’

दिलचस्प ये कि AAP के तमाम आरोपों पर किरण बेदी ने चुप्पी साध रखी है. वो घर-घर घूम रही हैं और दिल्ली की जनता को भरोसा जीतने में जुटी हैं.
वहीं आपको बता दें कि इस बार होने वाली परेड में मिनी इंडिया दिखाई देगा. 25 राज्यों की झांकियां निकाली जाएंगी और इसके अलावा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की झलक भी राजपथ से गुजरने वाली झांकियों में दिखाई जाएंगी.

Leave a Reply