
<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 3184 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="8472670374" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>
करीना पर आएगी बुक “ब्रांड बेबो”
![(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});](http://bcrnews.co.in/wp-content/uploads/2016/05/sexy-Kareena-Kapoor-300x169.jpg)
बीसीआर न्यूज़ (रचना शर्मा/नई दिल्ली): अभिनेत्री करीना कपूर एक ऐसी अदाकारा हैं जो बॉलीवुड के चारो खान के साथ काम कर चुकी हैं और उनकी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं , करीना कपूर अब तक की सबसे महंगी ब्रांड अंबेसडर में से एक हैं.
आज की यंग जनरेशन करीना कपूर को अपना स्टाइल आइकॉन मानती हैं करीना कपूर ने ही फिल्म टशन से साइज जीरो के ट्रेंड की शुरुआत की थी इतना ही नहीं एक लैपटॉप कंपनी ने करीना से प्रेरित हो कर साइज जीरो लैपटॉप का भी निर्माण किया। और अब शादी के बाद भी वे टॉप स्टाइल आइकॉन की लिस्ट में शामिल है
सूत्रों के हवाले से पता चला है की एक टॉप के पब्लिशर ने करीना कपूर को ” ब्रांड बेबो” को पब्लिश करने के लिए अप्रोच किया है.
सूत्रों का मनना है की ” टॉप पब्लिशर ने करीना कपूर को अपनी बुक “ब्रांड बेबो” पब्लिश करने के लिए अप्रोच किया है, इस बुक द्वारा करीना के अब तक के सफर के बारे में बताया गया है किस तरह से उन्होंने सफलता के शिखर तक पहुंची और आज एक सफल अभिनेत्रियों में उनका भी नाम शामिल है,इस बुक में करीना के सफल फिल्मों का ज़िक्र किया गया है और किस तरह उनके द्वारा शुरू किये गए ट्रेंड लोगो के बीच प्रचलित हुए ,इतना ही नहीं करीना एक ऐसी अभिनेत्री है जो शादी के बाद भी सफलता के शिखर पर बनी हुई हैं. करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे हाईएस्ट पेड ब्रांड अम्बेस्डर में से एक हैं। इस बुक में ये भी बताया जायेगा की किस तरह उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में संतुलन बनाए रखा है.