November 24, 2024
HARYANA

बीसीआर न्यूज़ (भिवानी/हरयाणा):- भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा नोट बंदी को लेकर किए गए फैसले से तिलमिलाऐ भारत के विकास में विरोधी लोगों द्वारा किए गए बंद के अह्वान का दादरी गेट व्यपार मंडल एसोंसिऐश्यिन ने कडा विरोध करते हुए बंद में ना शामिल होने का फैसला लिया है और मोदी जी की इस मुहिम की भुरि भुरि प्रशंसा की है ।

बैठक के बारे में बताते हुए भाजपा के मिडिया प्रभरी सोनु सैनी ने कहा कि दादरी गेट व्यापारी युनियन ने फैसला लिया है कि वह बंद में शामिल नहीं होगें और मोदी जी की इस मुहिम को आगे बडाने के लिए दो घंटे अधिक प्रतिष्टान खोल कर अपना स्मर्थन देगें वहीं सोनु सैनी ने दुकानदारों से अपील करते हुए अपने प्रतिष्ठानों पें ई-बैकिं ग व मोबाईल बैकिंग इस्तेमाल करने की अपील की जिससे जहां उसका पैसा सुरक्षित रहेगा वहीं काले धन पर भी रोक लगेगी ।

वहीं उन्होने कहा कि आज पुरानी करंसी के बंद करने का दर्द आम आदमी से अधिक विपक्षी दलों के राजनेताओं को है जिनकी रातों की नींद उढ चुकी है । वहीं बैठक में मौजुद दादरी गेट व्यपारी संगठन के उप प्रधान कमल किशोर बंधु ने कहा कि जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से व्यपारी अपने आप को सुरक्षित महसुस कर रहे है। वहीं बैठक में प्रधान डा. राजकुमार नागर, विनोद अरोडा, हरिकिशन, राजबीर यादव, राजकुमार, मोनु, बंटी, गणेश शर्मा, डा. रजेश कौशिक, प्रदीप तंवर, हुनमान शास्त्री, प्रताप सिंह, सुभाष, कर्नेल यादव, उमेश, राहुल, कृष्ण, रोशन, रमेश सैनी, औमप्रकाश वर्मा, बंधु खट्टर चाय वाला, आदि मौजुद थे।

Leave a Reply