November 24, 2024
Asam Bhukamp

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1367 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="9078779577" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

आसाम समेत पुरे उत्तर पूर्वी राज्यो में भूक्मप 8 की मौत

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (इम्फाल/आसाम): देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में आज सुबह 6.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र मणिपुर के इंफाल से लगभग 30 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है, भूकंप की वजह इंफाल में 8 लोगों की मौत हो गई है। अभी तक के ख़बर के मुताबिक 100 से अधिक लोगो की घायल होने की आसंका जताई जा रही है। वहीँ असम के गुवाहाटी से दो राहत बचाव दल NDRF के दो टीम को भी मणिपुर भेजा गया है, इस आपदा के चलते इंफाल समेत आस पास के इलाको में जो जो भी बड़े बिल्डिंग इमारत से लोग निकल गए हैं, और फिलहाल बिजली सेवा भी मणिपुर में बंद कर दी गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से फोन पर बातचीत कर हालात के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है की गृह मंत्री राजनाथ सिंह असम गुवाहाटी में ही हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राजनाथ सिंह से संबंधित इलाके में नजर बनाए रखने के निर्देश दिए, उत्तर पूर्वी के अलावा पश्चिम बंगाल,में भी भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। वहीं, बांग्लादेश और मयानमार में भी सुबह 4:31 मिनट पर भूक्मप के झटके महसूस किया गया है।

Leave a Reply