March 10, 2025
Hunney Bhalla

बीसीआर (अजय शास्त्री/मुंबई): मुंबई के अंधेरी में स्थित द व्यू में एक्ट्रेस हनी भल्ला ने एक शानदार पार्टी में अपने प्रोडकशन हाउस “हनी बी पिक्चर्स प्रोडकशन हाउस” को लॉन्च किया। इस पार्टी में फिल्म और टीवी जगत की हस्तियां गेस्ट के रूप में शामिल हुईं। मीडिया की मौजूदगी में यहां हनी भल्ला ने अपने दो म्यूज़िक वीडियो को भी लॉन्च किया। हनी भल्ला के अभिनय से सजा एल्बम “लबों पर” लॉन्च किया गया जिसके डायरेक्टर साहिल शर्मा हैं। हनी भल्ला द्वारा प्रोड्युस इस वीडियो में हनी भल्ला के साथ कृष्णा स्क्रीन पर नज़र आए। गुलशन मदान के लिखे गीत को कंपोज किया और गाया है सुमित साहा हैं जबकि दूसरे म्यूज़िक वीडियो का नाम है “जहां तेरा घर”। इस साहिल शर्मा और श्लोक ने डायरेक्ट किया है जबकि खुद इस हनी भल्ला ने प्रोड्युस किया है जिसमें हनी के साथ कृष्णा दिखाई दे रहे हैं। इस गीत को लिखा है रश्मि भोला और असद मदनी ने जबकि विष्णु ने संगीत से सजाया है और युवान खान ने गाया है।

Hunney Bhalla

Leave a Reply