
<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1570 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="7909123971" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>
हमें 3 मंदिर दे दो और 39,997 मस्जिदें अपने पास रख लो: सुब्रमण्यम स्वामी
![(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});](http://bcrnews.co.in/wp-content/uploads/2016/01/subramanian-swamy-300x169.jpg)
बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ये कह कर कि हमें 3 मंदिर दे दो और 39,997 मस्जिदें अपने पास रख लो …एक नए विवाद को जन्म दे दिया है|
स्वामी ने अपनी बात कहने के लिए सोशल नेट्वर्किंग साईट ट्विटर का सहारा लिया| उन्होंने ट्वीट किया, हम हिंदू भगवान कृष्ण का पैकेज मुसलमानों को ऑफर करते हैं, हमें 3 मंदिर दे दो और 39,997 मस्जिदें अपने पास रख लो। मुझे उम्मीद है मुस्लिम नेता दुर्योधन नहीं बनेंगे।
रामजन्म भूमि मंदिर पर दो दिवसीय सेमिनार के खिलाफ दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में कांग्रेस और कुछ वामपंथी छात्र संगठनों समेत कई संगठनों के कई प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
सेमिनार में स्वामी ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हमारी संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए जरूरी है और जब तक इसका निर्माण नहीं होता है तब तक हम इसे नहीं छोड़ेंगे। लेकिन कोई कार्य बलपूर्वक और कानून के खिलाफ नहीं किया जाएगा। हमें पूरा विश्वास है कि अदालत में हम जीतेंगे।