January 24, 2025
Kusum 1

अजय शास्त्री (संपादक व प्रकाशक)

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार जी से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय पर जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा दिल्ली के अध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया जनसम्पर्क प्रभारी डॉ.धनपत लुनिया , श्री बाबुलाल गोलछा एवं श्री ललित आंचलिय आदि ने जैन तेरापंथ समाज की और से शिष्टाचार भेंट की।

परमपूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुरत चातुर्मास व प्रस्तावित दिल्ली के संध की विशेष चर्चा श्री आलोक जी से हुई। उन्होने पूज्यप्रवर को वंदना निवेदन करते हुए कुशलक्षेम संवाद पूछे और संघ हेतु अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रकट की।

Leave a Reply