March 4, 2025
v-1

वाह यूपी पुलिस गज़ब: मास्क के बिना बाहर घुमने वालो के खिलाफ चलाये गए चालान काटो अभियान में, चौकी प्रभारी ने बिना मास्क पहने अपने ही चौकी के सिपाही का चालान काट किया शुभआरम्भ.

16 जुलाई 2020
विनुविनीत त्यागी
( बी. सी. आर. न्यूज़ )

वाराणसी: उत्तर प्रदेश।
एसएसपी वाराणसी के निर्देश पर बिना मास्क काटो चालान अभियान में, चौकी प्रभारी ने बिना मास्क पहने अपने सिपाही से ही कर दी शुरुआत, काटा सिपाही का ही चालान.

उत्तर प्रदेश: वाराणसी के एसएसपी ने ज़िले में पुलिस को मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए तो चौकी प्रभारी ने अपने सिपाही से ही शुरुआत कर दी और बिना मास्क पहने सिपाही का चालान कर दिया।

सड़क पर उतरी पुलिस वाराणसी में कोरोना संक्रमण के लगातार फैलाव को देख एसएसपी ने मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्यवाही का निर्देश दिया। गुरूवार को पांडेयपुर चौराहे पर चौकी इंचार्ज राजकुमार पांडेय ने अपनी ही चौकी के सिपाही कमल सिंह को मास्क न लगाये देख 500 रूपये जुर्माना काट दिया। यह देख आसपास मौजूद लोगों के साथ चौकी के सिपाही भी सकपका गये। अन्य सिपाहियों ने भी साथी की पैरवी की तो उन्होंने दो टूक कहा कि जब हम लोग ही नियम-कानून के प्रति सजग नहीं रहेंगे, तो आमजन से कैसे इसका पालन कराएंगे। सिपाही ने भी 500 रूपये जुर्माना भरने में ही अपनी भलाई समझी। इसको लेकर सोशल मीडिया में भी सुर्खियां बनी रही।

उधर, शहर के अन्य हिस्सों में भी पुलिस का यह अभियान चलता रहा। रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह व सीओ सदर अभिषेक पांडेय के निर्देश पर रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी और उनके हमराहियों ने मोहनसराय बाईपास ओवर ब्रिज के नीचे अभियान चलाकर मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्यवाही की। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले तीस व्यक्तियों का चालान किया।।

Leave a Reply